Alia Bhatt ने बताया कब होगी शादी! ये है एक्ट्रेस का फोन स्क्रीन सेवर

Pinal Patidar
Updated on:
alia bhatt

Alia Bhatt : बॉलीवुड की दुनिया में ऐसे कई कपल है जो फैंस को काफी पसंद आते है। वहीं इन दिनों आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) फैंस के पसंदीदा कपल बन चुके हैं। आए दिन इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती ही रहती है। आलिया और रणबीर काफी समय से रिलेशनशिप में हैं और कई बार दोनों के बीच की नजदीकियां भी साफ देखने को मिली है। वहीं आलिया ने यूट्यूब पर अपना एक वीड‍ियो शेयर किया है। जिसमे वह शादी की डेट पर जवाब देते हुए नजर आ रही है।

alia ranbir

बता दें आल‍िया (Alia Bhatt) ने अपने यूट्यूब चैनल पर ‘A day In the Life of Alia Bhatt’ का वीड‍ियो शेयर किया है। दरअसल, आल‍िया ने 21 मार्च को आस्क मी एन‍िथ‍िंग सेशन रखा था, जिसके कुछ सवालों के जवाब आल‍िया ने अब दिए है। इसमें फैंस ने आल‍िया से उनके फोन स्क्रीन की फोटो पर लगी फोटो के बारे में पूछा। वहीं इसका जवाब देते हुए आलिया ने कहां अगर आप लोग यह अंदाजा लगा रहे हैं कि कहीं रणबीर कपूर का तो फोटो नहीं तो आप बिल्कुल सही हैं। आल‍िया ने अपना फोन स्क्रीन दिखाया जिसमें उनकी और रणबीर की प्यारी सी फोटो लगी हुई है।

ये भी पढ़े – कश्मीर की वादियों के बीच रोमांटिक हुए Rahul Vaidya-Disha Parmar, देखें वीडियो

ranbir alia

वहीं आलिया (Alia Bhatt) ने एक और सवाल पढ़ा जिसमे फैंस यह जानना चाहते थे कि वे शादी कब कर रही हैं। इसपर आल‍िया ने बिना हां या ना में जवाब देते हुए फैंस को बस अंदाजा लगाते रहने को छोड़ दिया। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आल‍िया और रणबीर की शादी अगले साल अप्रैल के आसपास हो सकती है। फिलहाल, एक्ट्रेस अपनी फिल्मों में बिजी है।