कोरोना निगेटिव आई आलिया भट्ट की रिपोर्ट, एक्ट्रेस ने रणबीर के लिए लिखा खास मैसेज

Ayushi
Published on:
alia bhatt

कोरोना का खतरा देशभर में एक बार दिर पैर पसार रहा है। एक बार फिर संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने लगा है। वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी इसका खतरा एक बार फिर से बढ़ने लग गया है। बीते दिन रणबीर कपूर और फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद से ही फैंस को आलिया की काफी ज्यादा चिंता होने लगी थी। जिसके बाद आज आलिया भट्ट का कोरोना टेस्ट हुआ। उनका टेस्ट नेगेटिव आया है। हालांकि आलिया ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है।

alia bhatt, ranbir kapoor

संजय लीला भंसाली के संपर्क में आने वाले हर व्यक्ति की जांच की जा रही है, संजय लीला भंसाली की मां भी कोविड-19 निगेटिव निकली है। वहीं सूत्रों के मुताबिक, संजय लीला भंसाली कोरोना पॉजिटिव हैं और वह क्वारंटीन हो गए हैं। जब से संजय और रणबीर के कोरोना पॉजिटिव आने की खबर सामने आई है, तब से आलिय ने भी खुद को क्वारंटीन कर लिया है। उन सभी लोगों की जांच की गई है, जो संजय के संपर्क में आए थे। वहीं संजय की मां भी अभी स्वस्थ है। उनका भी कोरोना टेस्ट करवाया गया था।

बताया जा रहा है कि संजय ने कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सबसे पहले अपनी मां का टेस्ट करवाया। उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से वह भी क्वारंटीन हो गई हैं। इसके अलावा आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके लिए एक खास मैसेज भी शेयर किया है। बता दे, नीतू कपूर ने अपने पोस्ट में लिखा कि आप सभी की चिंताओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। रणबीर का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव निकला है, वो इसकी दवाइयां ले रहे हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। रणबीर फिलहाल सेल्फ क्वारंटाइन हो गये हैं और इसे लेकर सभी तरह के एहतियात बरत रहे हैं।