सामने आया आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की बेटी का नाम! जानते ही इमोशनल हुईं नीतू कपूर

Pinal Patidar
Published on:

बॉलीवुड में फैंस के सबसे चहेते कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पेरेंट्स बन चुके हैं। आलिया ने एक प्यारी सी बेबी गर्ल को जन्म दिया है। वहीं न्यूली पैरेंट्स आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी लिटिल प्रिंसेस संग लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं। बेटी के आने के बाद पूरे कपूर खानदान को खुशी का ठिकाना ही नहीं है। आलिया और रणबीर के साथ पूरी फैमिली के लिए ये पल बेहद खास है।

आलिया- रणबीर ने क्या रखा बेटी का नाम?

Ranbir-Alia

वहीं आलिया और रणबीर की नन्ही परी के आने के बाद फैंस भी ये जानने के लिए बेकरार हैं कि आखिर कपूर खानदान की प्रिंसेस का नाम क्या होगा? लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर और आलिया की बेटी का नाम दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर से कनेक्टेड होगा। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर और आलिया ने ऋषि कपूर को ट्रिब्यूट देने का फैसला किया है। वे दोनों अपनी बेटी का नाम ऋषि कपूर से जुड़ा हुआ ही रखेंगे।

Also Read – देखिए IAS अतहर आमिर की दुल्हन डॉ.महरीन काजी का खूबसूरत परिवार, अनदेखी फोटोज

नीतू कपूर हुई काफी इमोशनल

Ranbir Alia wedding reception: Ranbir Kapoor and Alia Bhatt won't host a  wedding reception, confirms Neetu Kapoor - The Economic Times

खास बात तो यह है कि दोनों का ये आइडिया सुनकर नीतू कपूर काफी इमोशनल हो गईं। वे भी अपनी पौती का नाम बताने के लिए काफी बेकरार हो रही है। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि रणबीर-आलिया समेत पूरी फैमिली ने लिटिल प्रिंसेस के लिए एक नाम शॉर्ट लिस्ट कर लिया है। वे जल्द ही अपनी प्रिंसेस का नाम दुनिया के सामने अनाउंस करेंगे। वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट का नाम ट्रेंड कर रहा हैं। फैंस लगातार पोस्ट कर रहे हैं. आलिया और रणबीर को बेटी के जन्म के लिए बधाइयां दे रहे हैं।