मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आए दिन अपनी खूबसूरती के चलते सुर्ख़ियों में बनी रहती है। वह सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती है जो जमकर वायरल हो जाती है। इसी के साथ वह अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी फिटनेस वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उनकी एक तस्वीर इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं। दरअसल, वह वायरल हो रही तस्वीर में योगा करती हुई नजर आ रही हैं।
https://www.instagram.com/p/CSQdTzPpu5n/
इस तस्वीर में आलिया अर्ध मत्स्येन्द्रासन मुद्रा करती नजर आ रही हैं। जहां तक आलिया की इस तस्वीर की बात करें इसमें वह अपने लिविंग रूम में बैठकर योग करती नजर आ रही हैं। आलिया ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,’ट्विस्ट एंड ग्लो।’ उनकी फिटनेस की टिप्स को कई लोग फॉलो करते हैं और वह आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर कर सभी को इम्प्रेस कर देती हैं।
बता दें आलिया भट्ट इन दिनों मुंबई में अपने होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म ‘डार्लिंग्स’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं कुछ दिनों पहले ही आलिया भट्ट ने संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की शूटिंग पूरी की है। फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद आलिया ने इमोशनल कर देने वाला एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया था। आलिया ने लिखा,’हमने 8 दिसंबर 2019 को गंगूबाई की शूटिंग शुरू की थी और 2 साल बाद फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है।