Ranbir kapoor को लेकर आलिया भट्ट ने किया बड़ा खुलासा, कहा-बेटी राहा के जन्म के बाद करवाया ये काम

Simran Vaidya
Published on:

Ranbir kapoor: बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री और कपूर खानदान की इकलौती बहू आलिया भट्ट ने प्रेगनेंसी के बाद फिल्मों में शानदार वापसी की हैं। जिन्हें देख कर कोई भी नहीं कह सकता की ये एक बेटी की मां हैं। हालही रिलीज हुई उनकी लेटेस्ट फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को फैन्स और जनता का ख़ासा प्यार और जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। वहीं फिल्म में एक्ट्रेस आलिया भट्ट के दमदार अभिनय के साथ-साथ उनके लुक्स को भी बेहद पसंद किया जा रहा है। अभी मौजूदा समय में अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपने मेकअप रूटीन की बात करें तो उन्होंने बताया कि उनकी लैशेस कुछ खास नहीं हैं लेकिन उनके हसबैंड की पलकें बेहद सुंदर हैं।

इन सब बातों के बीच एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इस बात का एक्सपोज भी किया कि उन्होंने अपनी बेटी राहा को बर्थ देने के बाद पहला काम पति रणबीर कपूर से क्या करवाया। वहीं उन्होंने बताया की अभी मौजूदा समय में ही हुए उनके एक लेटेस्ट साक्षात्कार के बीच एक्ट्रेस आलिया ने अपने मेकअप शेड्यूल के साथ अपनी लैशेस पर भी अच्छा-ख़ासा डिसक्शन भी किया। वहीं आलिया के अनुसार उनके पास रणबीर की तरह एडोरेबल और लॉन्ग eyelash नहीं हैं। जब उनकी बेटी राहा हुई तो उन्होंने रणबीर से उनकी बिटिया की आंखें देखने के लिए कहा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

आपको बता दें कि आलिया भट्ट के जहन में केवल यही क्वेश्चन था कि क्या राहा की eyelash सुंदर और डैड जैसी घनी और लॉन्ग हैं? जिसका उत्तर भी स्वयं देते हुए आलिया भट्ट ने बताया कि उसकी eyelash बहुत ब्यूटीफुल हैं, टचवुड नजर न लगे। आपको बता दें, वहीं इन दोनों सेलिब्रिटी कपल में अभी तक अपनी बेटी राहा का चेहरा जनता के सामने प्रस्तुत नहीं किया है। आलिया ने इस प्रेसवार्ता के बीच अपने और रणबीर के रिलेशन पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि उनके पति को उनका प्राकृतिक रूप बेहद ज्यादा भाता है। आलिया की मानें तो रणबीर हमेशा उनकी लिपस्टिक को रिमूव कर देते हैं क्योंकि उन्हें उनके लिप्स का वास्तविक रंग पसंद है।

आपको बता दें कि, पिछले दिनों जब एक्ट्रेस अनन्या पांडे से प्रश्न किया गया था कि वह आलिया से क्या चुराना चाहेंगी, तो उन्होंने उत्तर में कहा था कि उनकी एक बेहद प्यारी बेटी है, राहा, जो बहुत सुंदर है, साफतौर पर मैं उसे लेकर जाना चाहती हूं। आलिया की बच्ची भले ही फैंस ने न देखी हो लेकिन वह अभी से एक फेमस स्टार किड बन चुकी हैं। हालांकि स्टार कपल के फैंस दिल थामकर कपल्स की ब्यूटीफुल बेटी राहा की झलक का बड़ी ही बेताबी के साथ प्रतीक्षा कर रहे हैं।