इस फिल्म की शूटिंग के लिए नर्वस है आलिया भट्ट, देखें तस्वीरें

Pinal Patidar
Updated on:

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आए दिन अपनी खूबसूरती के चलते सुर्ख़ियों में बनी रहती है। वह सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती है जो जमकर वायरल हो जाती है। आलिया जबरदस्त तस्वीरों के साथ-साथ बेहतरीन फिल्मों को लेकर भी छाई रहती हैं। आलिया ने हाल ही में फिल्म ‘गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी’ की शूट‍िंग खत्म की हैं और अब वह फिल्म डार्ल‍िंग्स के शूट में लग गई हैं।

https://www.instagram.com/p/CQyO92usUA6/

बता दें फिल्म डार्ल‍िंग्स बतौर प्रोड्यूसर आल‍िया की पहली फिल्म है। फिल्म के सेट से उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। आल‍िया ने कैप्शन में लिखा- ‘डार्ल‍िंग्स का पहला दिन। बतौर प्रोड्यूसर मेरी पहली फिल्म पर मैं पहले एक एक्टर हूं जो हमेशा रहूंगी। मुझे नहीं पता कि क्या है पर किसी भी नई फिल्म को करने से पहले मैं नर्वस हो जाती हूं, मेरे शरीर में अजीब-सी एनर्जी आ जाती है। मैं रात भर अपनी लाइन्स को खराब कर देने के सपने देखती हूं।

https://www.instagram.com/p/CQ2rkmPsqUe/?utm_source=ig_web_copy_link

इस फिल्म को आलिया और शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। आलिया भट्ट के अलावा इस फिल्म में शेफाली शाह और विजय वर्मा मुख्य रोल में नजर आएंगे। आलिया इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स में काफी बिजी हैं। इस फिल्म के अलावा आलिया के पास गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी, RRR, ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्में हैं। जिनका फैन्स काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।