देश में कोरोना की दूसरी लहर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है वहीं अभी से तीसरी लहर को लेकर लोगों की चिंताएं बढ़ गई है। क्योंकि त्योहारों में लोगों ने कोरोना के प्रोटोकॉल का जरा भी ध्यान नहीं रखा ऐसे में अब जल्द ही तीसरी लहर को लेकर आशंका जताई गई है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान यानी एनआईडीएम ने पीएमओ और केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट में कहा है कि अक्टूबर में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है।
ऐसे में एक दिन में 5 लाख तक केस सामने आ सकते हैं। साथ ही ये भी बताया गया है कि इसका असर एक महीन तक ही रहेगा। जानकारी के अनुसार, कोरोना की तीसरी लहर का बच्चों और बड़ों पर समान रूप से असर होगा। रिपोर्ट मिलने के साथ ही सरकार अलर्ट हो गई है और जरूरी उपायों पर मंथन किया जा रहा है।
बता दे, इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इस स्थिति में देश में मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर्स, नर्सेस, एम्बुलेंस, ऑक्सीजन के साथ ही दवाओं और मेडिकल उपकरणों की किस तरह व्यवस्था करना होगी। वहीं सलाह दी गई है कि देश में अब बच्चों के टीकाकरण पर तेजी से काम शुरू किया जाना चाहिए। इसके अलावा कोविड वार्ड बनाए जाएं जहां बच्चों को भी रखा जा सके। रिपोर्ट के मुताबिक, अच्छी बात यह है कि कोरोना की तीसरी लहर, दूसरी लहर जितना घातक नहीं होगी।
जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर माह त्योहारों से भरपूर है। इसी महीने में शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्र मनाया जाएगा और दशहरा भी इसी समय है। वहीं पंचांग के अनुसार, 12 अक्टूबर के महा सप्तमी, 14 अक्टूबर को महा नवमी और 15 अक्टूबर को दशहरा है। यानी कोरोना की तीसरी लहर आती है तो इन त्योहारों पर पानी फिर जाएगा।