देश की खुफिया एजेंसियो ने ज्यूइश हॉलिडे के पूर्व आतंकी हमले की आशंका व्यक्त की है। ऐसे में देशभर में हाईअलर्ट जारी किया गया है। सभी राज्यों के पुलिस को यहूदी नागरिकों की सुरक्षा के लिए चेतावनी जारी की गई है। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार आतंकी समूह इजरायली नागरिकों को निशाना बना सकते हैं। वहीं आतंकवादी धार्मिक स्थलों पर भी हमला कर सकते हैं.
एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है। इजरायली दूतावास, वाणिज्य दूतावास और कर्मचारियों के साथ यहूदी सामुदायिक केंद्र की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। अधिकारी ने कहा, ‘अगर आवश्यक हुआ को महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की भी सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। ‘उन्होंने कहा कि 29 जनवरी को राजधानी के इजरायली दूतावास के निकट एक धमाका हुआ था. जिसकी जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर रही है. गृह मंत्रालय ने 2 फरवरी को एनआईए को केस सौंपा था.