चेन्नई। चक्रवात बावेरी के गुरुवार देर रात को तमिलनाडु के दक्षिणी तट को पार करने की आशंका है। जिसके चलते प्रदेश सरकार ने इससे प्रभावित होने वाले जिलों को अलर्ट कर दिया है। प्रदेश सरकार ने प्रभावित होने वाले लोगों के लिए अस्थाई आश्रय गृह बनाए हैं। उसने मछुआरों को भी अलर्ट किया है। साथ ही केरल में भी तूफान लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वही, जारी बयान के अनुसार, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी एहतियाती उपाय कर लिए गए हैं।
साथ ही न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, चक्रवात के चार दिसंबर को केरल में दस्तक देने की संभावना है। वही, भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) के अनुसार, शुक्रवार सुबह तक इस तूफान के 90 किलोमीटर तक की रफ्तार पकड़ने की आशंका है। इससे दक्षिण तमिलनाडु के रामनाथपुरम, थुथुकुडी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी सहित दक्षिण केरल के निकटवर्ती जिले प्रभावित हो सकते हैं। इस दौरान कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को उत्तर तमिलनाडु के पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश होने की आशंका है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। इस तूफान से कोई नुकसान न हो, इसको लेकर राज्य सरकार सतर्क हो गई है। समुद्र में मछली पकड़ने गए मछुआरों को भी उसने सतर्क करते हुए नजदीक स्थित तटों पर जल्द से जल्द जाने को कहा है। खतरे को देखते हुए दक्षिण रेलवे ने अपनी कुछ ट्रेनों को रद कर दिया है।