देहरादून में आगामी 24 घंटों के लिए जारी हुआ अलर्ट, भारी बारिश की संभावनाएं

Akanksha
Published on:
Heavy rain alert

देहरादून। देश में जहा एक ओर कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं दूसरी ओर देश के कई जिलों में बाढ़ से हड़कंप मचा हुआ है। जिसके चलते गुरुवार को मौसम विभाग ने देहरादून में आगामी 24 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने कहा कि गुरुवार की शाम/रात से लेकर शुक्रवार शाम/रात तक 24 घंटे के दौरान देहरादून शहर में भारी बारिश और गरज के साथ तेज बौछारें पड़ने की संभावना है।

मौसम विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया कि,” इससे शहर के निचले इलाकों, गलियों और सड़कों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है और नालियों में उफान आ सकता है । इसके मददेनजर निचले इलाकों तथा नदी नालों के पास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गयी है।”

बता दे कि बाढ़ ने कई अन्य जिलों में तबाही मचाई है। कई प्रदेशों में नदियाँ उफान पर है।