दिल्ली के नए डिप्टी मेयर बने आले मोहम्मद इकबाल, बीजेपी के बागड़ी को हराया

Share on:

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम में मेयर के बाद डिप्टी मेयर का चुनाव भी आम आदमी पार्टी ने जीत लिया है। दिल्ली के नए डिप्टी मेयर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल होंगे। डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल को 147 वोट मिले। वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार कमल बागड़ी को 116 वोट मिले।

इससे पहले दिल्ली को नया मेयर मिल गया। सिविक सेंटर में मेयर, डिप्टी मेयर, स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव सकुशल संपन्न हो गया है। आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबेरॉय दिल्ली की नई मेयर बन गई हैं। उन्हें चुनाव में 150 वोट मिले, जबकि उनके विरोध में बीजेपी ने रेखा गुप्ता को उम्मीदवार बनाया था। उन्हें 116 वोट मिले।

Also Read – IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में बरसेंगे मेघ, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भाजपा के 15 साल के शासन को समाप्त कर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली एमसीडी (Delhi MCD) के मेेयर और डिप्टी मेयर पद पर कब्जा जमा लिया है। दिल्ली का महापौर चुनने के तीन असफल प्रयासों के बाद हुई नगर निगम सदन की बैठक में बुधवार को इस पद पर चुनाव के लिए मतदान हुआ।

जानकारी के लिए आपको बता दे कि, खींचतान की वजह से तीन बार बुलाई गई दिल्ली नगर निगम सदन की बैठक स्थगित हो चुकी थी। इसके बाद आप की मेयर कैंडिडेट शैली ओबेरॉय ने सुप्रीम कोर्ट से चुनाव कराने की गुहार लगाई थी। एक लंबे इंतजार के बाद दिल्ली को शैली ओबेरॉय के रूप में नया मेयर मिल गया।