थिएटर में रिलीज हुई अक्षय की ‘बेल बॉटम’, आज 4 महीने बाद खुले सिनेमाघर, इन नियमों का रखना होगा ख्याल

Ayushi
Published on:
cinema hall

अप्रैल 2020 की ही तरह अप्रैल 2021 में भी लॉकडाउन के कारण मूवी थिएटर्स पूरी तरह से बंद पड़े थे। जिन्हें अब खोल दिया गया है। थिएटर खुलते ही आज सबसे पहले अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ रिलीज की गई। बता दे, आज से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर से थिएटर खुले है।

ऐसा रहा पहले दिन थिएटर ऑपनिंग पर माहौल –

आपको बता दे, अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ के रिलीज होने के साथ ही रायपुर के सिनेमाघरों में दर्शकों की रौनक भी लौट आई। दरअसल, पिछले करीब डेढ़ साल से कोरोना के कारण सिनेमाघरों में फिल्मों का संचालन कम हो गया। कोरोना के चलते थिएटर संचालकों का धंधा भी पूरी तरह बैठ गया। क्योंकि उस समय सभी फिल्में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने लगीं थी। लेकिन अब आज से थिएटर में फिल्म रिलीज होने से उनकी उम्मीद लौट आई। ऐसे में अब उन्हें उम्मीद है कि उनकी आर्थिक स्थिति में जल्द ही सुधार होगा।

दिशा निर्देश –

  • PVR में मूवी के साथ ही लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।
  • इन दिनों यहां आकर्षक ऑफर देखने को मिलेंगे।
  • यदि दर्शकों ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई हैं और सर्टिफिकेट दिखाते हैं तो उन्हें एक टिकट मुफ्त में मिलेगी।
  • एडवांस बुकिंग कम ही लोग करवा रहे हैं, अब तक 10 फीसदी लोगों के एडवांस बुकिंग करवाने की जानकारी सामने आई है।
  • थिएटर में 1 सीट छोड़कर 50 फीसदी की क्षमता के साथ ऑडियंस को बैठने का सिस्टम स्थापित किया गया।

‘बेल बॉटम’

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में बने हुए है। वह एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में देते जा रहे हैं। अब उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बेल बॉटम’ काफी ज्यादा चर्चाओं में बनी हुई है। यह फिल्म 19 अगस्त यानि आज रिलीज की जा चुकी है। फिल्म में अक्षय के साथ ही वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता मुख्य भूमिका में हैं।