अक्षय तृतीया : कमलगट्टे और तुलसी का ये उपाय आपको रातोंरात बना देगा करोड़पति, जमकर होगी नोटो की बारिश

Shivani Rathore
Published on:

Akshaya Tritiya Upay: हिंदू धर्म में दीपावली-धनतेरस की तर्ज पर ही अक्षय तृतीया का पर्व भी बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार यह पर्व 10 मई को मनाया जाएगा. जैसा कि आप सभी जानते है कि इस दिन सोना-चांदी, घरेलु सामान, बर्तन या वाहन खरीदना बेहद ही शुभ माना जाता है. इस दिन को लेकर हिंदुओं में काफी उत्साह रहता है.

ऐसे में अगर आप भी इस दिन कुछ खरीदने का मन बना रहे है, परन्तु आपके पास पैसो की तंगी है, तो आज हम आपको एक ऐसे उपाय के बारें में बताने जा रहे है, जिसे करने मात्र से आपकी जेब पैसों से मालामाल हो जाएगी और आप धन की देवी लक्ष्मी से खूब प्रसन्न हो जायेंगे. इस उपाय के लिए आपको पूजा के समय उपयोग में लिया जाने वाला कमलगट्टा और तुलसी का इस्तेमाल करना होगा.

कमलगट्टे का उपाय

अक्षय तृतीया के खास अवसर पर सबसे पहले आपको सुबह नहा धो कर 108 कमलगट्टे यानि कमल के बीजों से मां लक्ष्मी की विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करनी होगी. उसके पश्चात् दोपहर में ‘महालक्ष्मी नमः’ मंत्र का जाप करते हुए, एक-एक कर 108 कमलगट्टा देवी लक्ष्मी को अर्पित करना है. ध्यान रहे यह उपाय अकेले नहीं पति-पत्नी दोनों को मिलकर करना है ताकि माता लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न हो जाए और आप पर धन की बारिश कर दे.

तुलसी का उपाय

भगवान के भोग में परोसे जाने वाली तुलसी को कई पूजन कार्यों से सबसे अधिक महत्त्व दिया गया है. ऐसे में अगर आप अक्षय तृतीया के मौके पर यदि तुलसी का ये उपाय करते है तो आपको धनवान बनाने से कोई नहीं रोक पायेगा. इस उपाय के लिए सबसे पहले आप तुलसी के 7 सूखे डंठल को पीले रंग की सूत के धागे की 7 गांठें लगा दें. उसके पश्चात् उसे गंगाजल में डालकर भगवान विष्णु के सामने रख कर उसकी पूजा करें. फिर गंगाजल को अपने पूरे घर में चारो ओर छिड़क दें और पूजन की हुई तुलसी की डंठलों को लाल/पीले कपड़ों में बांध कर अपनी तिजोरी और पर्स में रख ले. ऐसा करने से आप रातोंरात मालामाल हो जाएंगे और मां लक्ष्मी की आराधना करने लगेंगे.