ड्रामा और एक्शन से भरपूर है अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम, हुई रिलीज

Pinal Patidar
Published on:

मुंबई: अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में बने हुए है। वह एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में देते जा रहे हैं। अब उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बेल बॉटम’ काफी ज्यादा चर्चाओं में बनी हुई है। यह फिल्म 19 अगस्त यानि आज रिलीज की जा चुकी है। फिल्म में अक्षय के साथ ही वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता मुख्य भूमिका में हैं।

बता दें इस फिल्म को रंजीम एम. तिवारी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को आईएएनएस रेटिंग 1/2 मिली है। फिल्म की कहानी की बात करें तो अक्षय कुमार एक रॉ एजेंट के रूप में हैं जो बिना किसी का खून बहाए एक अपहृत विमान को फिर से पकड़ने और सभी यात्रियों को जीवित भारतीय धरती पर सुरक्षित रूप से उतारने के असंभव मिशन को पूरा करता है। यह हर तरफ स्लीक और स्टाइलिश है।

रिलीज हुई अक्षर कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बेल बॉटम', देखने से पहले पढ़िए रिव्यू

फिल्म की कहानी दमदार बताई जा रही है और हर किरदार एक बैक स्टोरी या अचानक ट्विस्ट के साथ आता है ताकि दर्शकों की दिलचस्पी कम न हो। फस्र्ट हाफ में एडिटिंग क्रिस्प हो सकती थी, लेकिन सेकेंड हाफ इतना स्मूद और पेस है कि आपको पता ही नहीं चलेगा कि फिल्म कब खत्म होगी।