Welcome 3 में फिर से हुई अक्षय कुमार की एंट्री, ये कलाकार लगाएंगे फिल्म में कॉमेडी का तड़का, रिलीज डेट का हुआ ऐलान

Simran Vaidya
Published on:

Welcome 3 : कॉमेडी से भरपूर फिल्म वेलकम जिसने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़े थे। इसी कड़ी में ‘वेलकम’ मूवी के तीसरे संस्करण का ऐलान कर दिया गया है। आपको बता दें कि इस मूवी के फिलहाल अब तक तक दो पार्ट बन चुके हैं और अब तीसरे पार्ट से आशय ‘वेलकम 3’ (Welcome 3) की सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली डेट का ऐलान सोशल मीडिया पर कर दिया गया हैं। मीडिया सूत्रों की मानें तो इस मूवी के तीसरे संस्करण में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिर से कम बैक कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त और कई नए कलाकारों की एंट्री देखने को मिलेगी।

इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

दरअसल ‘वेलकम 3’ फिल्म को लेकर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट करके सभी को सूचित कर दिया हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- ‘फिरोज नाडियाडवाला ने क्रिसमस 2024 ‘वेलकम 3’ के लिए अभी से प्री बुक कर लिया है। इस फिल्म के तीसरे पार्ट का नाम- ‘वेलकम टू द जंगल होगा। इस मूवी को फिरोज नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। विशेष बात तो यह है कि इस मूवी के पहले भगा को भी सन 2007 में क्रिसमस के दिन रिलीज किया था।’

अक्षय कुमार संग दो खूबसूरत बालाओं की एंट्री

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस तीसरे संस्करण में दो खूबसूरत बालाओं की एंट्री हो सकती है। ये दो ब्यूटीफुल अदाकारा दिशा पाटनी और जैकलीन फर्नांडीज हैं। इसके अतिरिक्त फिल्म के तीसरे भाग में अक्षय कुमार की एंट्री होगी। वहीं इस दौरान एक बड़ी और शॉकिंग न्यूज भी सामने आ रही हैं जो हैं कि वेलकम 3′ में अनिल कपूर और नाना पाटेकर की बजाय अभिनेता संजय दत्त और अरशद वारसी अभिनय करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

ये करेंगे फिल्म का निर्देशन

आपको बता दें कि ‘वेलकम’ और ‘वेलकम बैक’ मूवीज का डायरेक्शन अनीस बज्मी ने किया था। वहीं अब ऐसी न्यूज सामने आ रही हैं तीसरी फिल्म का डायरेक्शन अहमद खान करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के तीसरे भाग के सितारों के विषय में मेकर्स जल्द ही ऑफिशियल तौर पर घोषणा करेंगे। साथ ही साथ इस दौरान खबरें तो ये भी है कि कुछ दिन पूर्व अक्षय कुमार, संजय दत्त, अरशद वारसी, दिशा पाटनी, जैकलीन,अहमद खान और फिरोज नाडियाडवाला मिले थे और फोटोशूट भी करवाया था। इस फोटोशूट की तस्वीरें फिल्म के स्टारकास्ट की अनाउंसमेंट के साथ साझा करने की सूचनाएं सामने आ रही हैं.