इस एक्ट्रेस संग रोमांस करते नजर आए अक्षय कुमार, वीडियो वायरल

Pinal Patidar
Updated on:

मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन का ‘फिलहाल’ सॉन्ग काफी ज्यादा हिट हुआ था। वहीं अब इस गाने का पार्ट 2 भी आ गया है। यह म्यूजिक वीडियो फैन्स को काफी पसंद आया हैं और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। इस म्यूजिक वीडियो में दो टूटे दिलों की कहानी देखने को मिल रही है। इस बीच अक्षय कुमार का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर छाया हुआ है।

https://www.instagram.com/reel/CRGhGzjFfZJ/?utm_source=ig_web_copy_link

इस वीडियो में अक्षय कुमार, पहले तो नुपुर सेनन के साथ नजर आ रहे हैं और फिर अचानक ही भूमि पेडनेकर के साथ होते हैं। यह वीडियो अक्षय कुमार ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया हैं। इंस्टाग्राम रील्स में, 53 वर्षीय एक्टर को पहले तो नुपुर के साथ रोमांस करते हुए देखा गया, वहीं बैकग्राउंड में बी प्राक ‘फिलहाल 2’ बज रहा था। जैसे ही कैमरा कपल के चारों ओर रोटेट होता है, दर्शक देखते हैं कि नूपुर को एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर रिप्लेस कर देती हैं।

अक्षय जैसे ही आंखें खोलते हैं, वह हैरान रह जाते हैं और कहते हैं “भूमि!” वहीं एक्ट्रेस बदले में कैमरे की ओर देखती हैं और कहती हैं फिलहाल 2 और इसके बाद अक्षय कुमार भी भूमि पेडनेकर की बात को दोहराते हैं। वीडियो के साथ एक कैप्शन भी है, जिसमें लिखा है, “फिलहाल 2 रील्स कॉन्टेस्ट की शुरुआत… ये रही भूमि पेडनेकर और नुपुर सेनन के साथ मेरी मजेदार एंट्री। अब आपका इंतजार है और उन्हें इनोवोटिव रखना ना भूलें।