अयोध्या की असली लोकेशंस पर ‘राम सेतु’ की शूटिंग करेंगे अक्षय कुमार, मिली अनुमति

Share on:

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में बने हुए है। वह एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में देते जा रहे हैं। साथ ही अपनी आपने वाले नए प्रोजेक्ट्स की अनाउंसमेंट कर के अपने फैंस की उत्सुकता बढ़ाए हुए हैं। आपको बता दे अभी नवंबर में ही अक्षय की एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसने काफी ज्यादा चर्चाएं हुई थी। वहीं उन्होंने अपनी आपने वाली फिल्म ‘राम सेतु’ की भी घोषणा की थी। जिसमे वह अलग अलग अंदाज़ में नजर आने वाले है। इसका पोस्टर देख आप अंदाज़ा लगा सकते है कि अक्षय बिल्कुल अलग लुक में नजर आ रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, अभी बीते दिन ही अक्षय कुमार की उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई थी। जिसमें उन्होंने फिल्म को लेकर चर्चा की थी। आपको बता दे, बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में भव्य फिल्म सिटी के निर्माण की घोषणा की थी। इसके बाद से ही धीरे-धीरे इस पर काम किया जा रहा है। जिसको लेकर मुंबई फिल्म सिटी के कलाकारों के साथ सीएम योगी की बैठक हुई थी। हालांकि ये बैठक फिल्म सिटी को लेकर नहीं थी। दरअसल ये मुलाकात अक्षय की आने वाली फिल्म राम सेतु को लेकर थी।

https://www.instagram.com/p/CHj3QbtH-2v/?utm_source=ig_embed

जी हां, अक्षय खुद योगी से मिलना चाहते थे जिससे वो फिल्म की शूटिंग अयोध्या में करने की अनुमति योगी आदित्यनाथ से ले सकें। वहीं इसको लेकर बताया जा रहा है कि अक्षय का ये प्रोपोजल सीएम योगी को बेहद पसंद आया है जिसके बाद उन्होंने उसके लिए हामी भर दी है। उन्होंने अक्षय कुमार को शूटिंग के लिए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया था।

कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार फिल्म की शूटिंग अयोध्या की रियल लोकेशन्स पर करेंगे। उन्हें इसके लिए अनुमति मिल चुकी हैं। इस फिल्म की शूटिंग 2021 में शुरू होगी। वहीं इस फिल्म के पोस्टर की बात करें तो ऐसा लग रहा है कि अक्षय एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाएंगे जो राम सेतु का सच जानने की कोशिश करता है। इसके अलावा अक्षय कुमार की एक के बाद एक कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। ‘बेल बॉटम’, ‘पृथ्वीराज’, ‘रक्षाबंधन’, ‘सूर्यवंशी’ और ‘बच्चन पांडे’ में अक्षय कुमार नजर आने वाले हैं।