Bollywood: अक्षय कुमार (akshay kumar) जिन्हें अक्सर Canada kumar कहकर भी ट्रोल किया जाता है एक बार फिर लोगों के लपेटे में आ गए हैं. इस बार उन्होंने सीधा भारत के सीने पर पैर रख दिया है. बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में खिलाड़ी कुमार एक ग्लोब पर चलते नजर आ रहे हैं.
अक्षय कुमार ने नक्शे पर रखें पैर
The Entertainers are all set to bring 100% shuddh desi entertainment to North America. Fasten your seat belts, we’re coming in March! 💥 @qatarairways pic.twitter.com/aoJaCECJce
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 5, 2023
अक्षय कुमार के इस वीडियो को यदि आप पुरे ध्यान से देखें तो उस पर दुनिया का नक्शा बना हुआ है. ऐसे में अक्षय कुमार का पैर भारत के नक्शे पर है. जिसे देख यूजर्स इस दृश्य को देश का निरादर बता रहे हैं. अक्षय कुमार असल में एक एयरलाइन को प्रमोट कर रहे थे. कैप्शन में लिखा है नॉर्थ अमेरिका में एंटरटेनर्स 100 फीसदी शुद्ध जेसी एंटरटेनमेंट लेकर आ रहे हैं.
जानिए कहां चले खिलाड़ी कुमार
वहीं,अक्षय कुमार ने आगे कैप्शन में लिखा कि अपनी सीट बेल्ट बांध लो हम मार्च में आ रहे हैं. अक्षय कुमार ने इस वीडियो में नॉर्थ अमेरिका टूर के विषय में बताया है. वास्तव में अक्षय कुमार का ये टूर 3 मार्च से 12 मार्च के मध्य तक चलेगा. इस वीडियो में अक्षय कुमार के अतिरिक्त बॉलीवुड हसीनाएं मोनी रॉय, दिशा पाटनी, सोनम बाजवा और नोरा फतेही भी नजर आई. सभी ग्लोब पर चल रहे हैं लेकिन बवाल अक्षय कुमार को लेकर है.
अक्षय फिर हुए ट्रोलिंग का शिकार
https://twitter.com/Pooran_marwadi/status/1622278233877278723
अक्षय कुमार (akshay kumar) के इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि भाई थोड़ी तो इज्जत कर लिया करो हमारे भारत की. दूसरे अन्य यूजर ने लिखा कि शर्म करो, इंडिया को भी नहीं छोड़ा कनाडियन कुमार. इसी क्व साथ कई यूजर्स ने तो अक्षय कुमार की फ्लॉप हो रही फिल्मों पर भी तंज कसा कि तुम एक अलग से रिकॉर्ड बना दो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप्स और डिजास्टर का. अब देखना ये है कि क्या अक्षय कुमार इस कृत्य पर क्षमा मांगते हैं या नहीं.
Also Read – Sidharth Malhotra-Kiara Advani की शादी की रस्में हुई शुरू, हल्दी और संगीत सेरेमनी का वीडियो हुआ वायरल