अक्षय कुमार (akshay kumar) ने भारत के नक्शे पर रखें पैर, तस्वीरें देख भड़के फैंस, कहा-कुछ तो शर्म करो, बताया देशद्रोही

Simran Vaidya
Published on:
akshay kumar twitter

Bollywood: अक्षय कुमार (akshay kumar) जिन्हें अक्सर Canada kumar कहकर भी ट्रोल किया जाता है एक बार फिर लोगों के लपेटे में आ गए हैं. इस बार उन्होंने सीधा भारत के सीने पर पैर रख दिया है. बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में खिलाड़ी कुमार एक ग्लोब पर चलते नजर आ रहे हैं.

अक्षय कुमार ने नक्शे पर रखें पैर

अक्षय कुमार के इस वीडियो को यदि आप पुरे ध्यान से देखें तो उस पर दुनिया का नक्शा बना हुआ है. ऐसे में अक्षय कुमार का पैर भारत के नक्शे पर है. जिसे देख यूजर्स इस दृश्य को देश का निरादर बता रहे हैं. अक्षय कुमार असल में एक एयरलाइन को प्रमोट कर रहे थे. कैप्शन में लिखा है नॉर्थ अमेरिका में एंटरटेनर्स 100 फीसदी शुद्ध जेसी एंटरटेनमेंट लेकर आ रहे हैं.

Also Read – Vaastu Tips : अगर जीवन में घटती है ऐसी घटना, तो समझें हनुमान जी की आप पर है विशेष कृपा, जल्द खत्म होगा दुख भरा समय

जानिए कहां चले खिलाड़ी कुमार

वहीं,अक्षय कुमार ने आगे कैप्शन में लिखा कि अपनी सीट बेल्ट बांध लो हम मार्च में आ रहे हैं. अक्षय कुमार ने इस वीडियो में नॉर्थ अमेरिका टूर के विषय में बताया है. वास्तव में अक्षय कुमार का ये टूर 3 मार्च से 12 मार्च के मध्य तक चलेगा. इस वीडियो में अक्षय कुमार के अतिरिक्त बॉलीवुड हसीनाएं मोनी रॉय, दिशा पाटनी, सोनम बाजवा और नोरा फतेही भी नजर आई. सभी ग्लोब पर चल रहे हैं लेकिन बवाल अक्षय कुमार को लेकर है.

अक्षय फिर हुए ट्रोलिंग का शिकार

https://twitter.com/Pooran_marwadi/status/1622278233877278723

अक्षय कुमार (akshay kumar) के इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि भाई थोड़ी तो इज्जत कर लिया करो हमारे भारत की. दूसरे अन्य यूजर ने लिखा कि शर्म करो, इंडिया को भी नहीं छोड़ा कनाडियन कुमार. इसी क्व साथ कई यूजर्स ने तो अक्षय कुमार की फ्लॉप हो रही फिल्मों पर भी तंज कसा कि तुम एक अलग से रिकॉर्ड बना दो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप्स और डिजास्टर का. अब देखना ये है कि क्या अक्षय कुमार इस कृत्य पर क्षमा मांगते हैं या नहीं.

Also Read – Sidharth Malhotra-Kiara Advani की शादी की रस्में हुई शुरू, हल्दी और संगीत सेरेमनी का वीडियो हुआ वायरल