सेना दिवस पर जवानों से मिलने पहुंचे अक्षय कुमार और कृति सेनन, खेला बॉलीबॉल

Share on:

जैसलमेर। सेना दिवस के अवसर पर आज बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री कृति सेनन पश्चिमी राजस्थान में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर स्थित जैसलमेर में सेना के जवानों से मिलने पहुंचे। जहां उन्होंने जवानों से बातचीत की। साथ ही इस मौके पर आयोजित ‘विजय रण फॉर सोल्जर मैराथन’ को हरी झंडी दिखाई। वही दोनों स्टार्टस का सेना जवानों से पूरे जोश के साथ स्वागत किया।

वही आज सेना दिवस के मौके पर जैसलमेर में सुबह आर्मी स्टेशन के सगत सिंह स्टेडियम में आयोजित ‘विजय रण फॉर सोल्जर मैराथन’ को अक्षय कुमार और कृति सेनन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही अभिनेता ने जवानों के साथ बॉलीबॉल मैच खेला और उनकी हौसला अफजाई की। इस अवसर पर सेना के अधिकारी व बड़ी संख्या में सेना जवान मौजूद थे।

बता दे कि, इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री कृति सेनन गोल्डन सिटी जैसलमेर में शूटिंग कर रहे है। वे यहां बच्चन पांडे फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। यह शूटिंग पिछले करीब 10 दिन से जैसलमेर में चल रही है। इसके लिये इनके साथ अरशद वारसी समेत फिल्म की पूरी यूनिट आई हुई है। वहीं जैसलमेर में इन दिनों भूत फिल्म की शूटिंग भी चल रही है। इस फिल्म के लिए अभिनेता सैफ अली खान और अन्य स्टार आये हुये हैं। मजेदार बात तो यह है कि यह दोनों फिल्मों की शूटिंग यहां विभिन्न लोकेशन पर हो रही है। फिल्म स्टारों की झलक पाने के लिये स्थानीय लोग शूटिंग स्थल के आसपास जमा रहते हैं। पर्यटन नगरी जैसलमेर पिछले काफी समय से फिल्म इंस्ट्रडी का पसंदीदा डेस्टिनेशन बन हुआ है।