अक्षय कांति बम BJP के लिए हो सकते है खतरनाक! ताई ने किया हैरान करने वाला खुलासा

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के चलते सियासत गरमाई हुई है, आए दिन बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता कांग्रेस को छोड़ बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, लेकिन इंदौर में जो देखने को मिला उसने सब को हैरान कर दिया। अब इसका परिणाम भी देखने को मिला रहा है।

बता दें कि, इंदौर कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा में लाने का विवाद थम ही नहीं रहा है। इस बड़े उलटफेर को लेकर पूरे देश में चर्चा हो रही है इन सबके बीच अब पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी इस फेरबदल पर हैरानी जताई है।

एक इंटरव्यू के दौरान ताई ने कुछ ऐसी बातों का खुलासा किया है, जो चुनाव में बीजेपी के लिए मुकसान पैदा कर सकता है। ताई ने कहा कि, यह घटना आश्चर्यचकित करने वाली है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। उन्होंने आगे कहा कि, मुझे बहुत से भाजपाईयों के फोन आ रहे हैं कि वे नोटा को वोट करेंगे।

कांग्रेस पार्टी ने ताई के इस वीडियो को भी ट्वीट किया है। वीडियो में ताई कह रही हैं कि इस घटनाक्रम की कोई आवश्यकता नहीं थी, क्योंकि दीवार पर लिखा हुआ है कि इंदौर में भाजपा को कोई भी नहीं हरा सकता।

ताई ने आगे कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार (बम) को ऐन चुनाव से पहले ऐसा नहीं करना चाहिए था। उसने एक तरह से अपनी पार्टी (कांग्रेस) से भी धोखा किया, लेकिन मैं ऐसे शब्दों का इस्तेमाल क्यों करूं? ताई ने कहा कि इंदौर लोकसभा सीट के इतिहास में पहली बार यह हुआ है।

इस तरह से चुनाव के पहले पाला बदलने पर शहर के कुछ पढ़े-लिखे लोगों ने मुझे फोन करके नाराजगी जताई। फोन करने वालों ने मुझसे कहा कि अब वे EVM पर NOTA का विकल्प चुनेंगे, क्योंकि भाजपा ने जो किया, वह उन्हें अच्छा नहीं लगा।