अखिलेश यादव ने साधा भाजपा पर निशाना, 3 पुस्तकों का किया विमोचन

Rishabh
Published on:

लखनऊ: बीजेपी की तरह यूपी की समाजवादी पार्टी में भी दूसरी पार्टी के लोगों ने सदस्यता ग्रहण कर रहें है, इसी क्रम में शनिवार को सपा में सदस्यता ग्रहण की हैं, जिन्हे सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इन्हें सदस्यता दिलाई है, इस सदस्यता ग्रहण के साथ ही अध्य्क्ष द्वारा पार्टी कार्यालय में 3 पुस्तकों डिसीजन, संग अदा के गाता चल, शीशा और पत्थर किताबों का विमोचन किया गया हैं।

सपा में नए सदस्यों दिलाने साथ ही सपा अध्य्क्ष ने भाजपा पर अपना निशाना साधा हैं, और कई मुद्दों को लेकर अध्य्क्ष ने बीजेपी पर हमला किया है। सपा अध्य्क्ष ने भाजपा पर निशाना साधते हुए विशेष रूप से राम मंदिर के चंदे और भाजपा की नई सदस्यता सहित तमाम मुद्दों पर बयान दिया हैं।

शनिवार के दिन सपा में दूसरी पार्टी के सदस्यता लेने वाले नेताओ के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा हैं कि “समाजवादी विचारधारा को अपनाते हुए तमाम साथी पार्टी से जुड़ रहे हैं, लोहिया और अम्बेडकर के विचारों पर समाजवादी पार्टी चल रही है, हम लगातार हर वर्ग के लोगों को जोड़ रहे हैं। आगे उन्होंने कहां हैं कि नई सरकार को तैनाती की ज़रूरत है, किसानों, नौजवानों और मुसलमान भाइयों की मांग का सरकार ने अपमान किया है, सरकार के 4 साल पूरे हो रहे है और बीजेपी ने उद्घाटन का उद्घाटन, शिलान्यास का शिलान्यास और एमओयू का एमओयू किया।

 

अखिलेश यादव ने कहा कि किसान बिल पर किसानों पर टिप्पणी की, माता-बहनों का अपमान किया, इन्होंने कहा कि पुरुष रजाई में सो रहे हैं और महिलाएं धरने पर बैठी हैं। आगे अखिलेश ने भाजपा पर अपना निशाना साधते हुए बोलै है कि “समाजवादी पार्टी की सरकार ने आतंकवादियों के मुकदमे वापस लिए हैं, मैं ये कहता हूं कि सपा ने कभी अपने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के मुकदमे वापस नहीं लिए, मुख्यमंत्री के सदन में दलाल टिप्पणी पर भी अखिलेश ने तंज किया, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि सपा ने चीनी मिल बेच दी, योगी जी बताएं कि हमने कौन सी चीनी मिल बेच दी? लखनऊ में बना पुलिस भवन समाजवादी सरकार की देन थी लेकिन वहां बैठे अफ़सरों ने लोगों पर झूठे मुकदमे लगाए हैं मुख्यमंत्री की सांप और छछूंदर कि भाषा कोई नहीं भूल सकता, सदन में अभद्र भाषा बोलने वाले मुख्यमंत्री को जनता जवाब देगी”

 

मुख्यमंत्री पर भी किया हमला-
कृषि कानून को लेकर भी अखिलेश ने अपने बयान में मुख्यमंत्री को घेरा है। उन्होंने अपने बयान में मुख्यमंत्री को झूठा बताया है- सपा अध्यक्ष का कहना है कि “एमएसपी पर भी मुख्यमंत्री ने झूठ बोला, कृषि कानून पर केवल बड़े उद्योगपतियों को फायदा होगा, बढ़ती हुई मंहगाई पर बोले कि सरकार पता नहीं पैसा कहां ले जा रही है, अपनी नाकामी को छुपाने के लिए सरकार मंहगाई बढ़ा रही है। आगे उन्होंने वर्तमान के मुद्दे मंहगाई बढ़ने को लेकर भी बोला है कि ‘देश में बढ़ती महंगाई से आम लोग परेशान हैं’ शिवपाल यादव के सवाल पर अखिलेश ने उन्हें न घसीटने का अनुरोध किया।

राम मंदिर चंदा और भाजपा में श्रीधरन की सदस्यता को लेकर भी अखिलेश यादव ने अपना तंज कसा है और बोला है कि “अवसर ढूंढ़ने वालों ने आपदा में अवसर ढूंढ़ लिया है, भाजपा को क्या दक्षिणा स्वीकार नहीं है, हम राम मंदिर के लिए दक्षिणा दे रहे। साथ ही श्रीधरन के भाजपा ज्वाइन करने को लेकर उन्होंने कहां है कि वो पार्टी जॉइन करने के बाद लखनऊ आएं और गोरखपुर में जल्द मेट्रो बनवाएं क्योंकि मुख्यमंत्री जी ने पहले साल में गोरखपुर में मेट्रो चलाने का वादा किया था, जो वो पूरा नहीं कर पाए।