अखिलेश यादव का यूपी सरकार पर वार, ड्राई रन को बताया ‘नकली अभ्यास’

Akanksha
Published on:

लखनऊ। देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर अभी भी जारी है। इसी के चलते मंगलवार को ही उत्तरप्रदेश के सभी 75 जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया। वही ट्रायल वाले दिन यहां लापरवाही की एक तस्वीर भी सामने आयी। बता दे कि, यहां एक कर्मचारी वैक्सीन को साइकिल से लेकर अस्पताल पहुंचा। साइकिल पर वैक्सीन के डिब्बों वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। साथ ही, इस मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार पर जमकर निशाना साधा।

बता दे कि, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर ट्वीट पर हमला बोला है। सपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा कि, “कोरोना के टीका लगाने के ‘नक़ली अभ्यास’ में भाजपा सरकार के सरकारी इंतजाम की असली सच्चाई खुल गयी है। जिस वैक्सीन को लगने से पहले ख़राब होने से बचाने के लिए ठंडे बक्से में जल्दी से जल्दी एक जगह से दूसरी जगह पहुँचाना सबसे बड़ी ज़रूरत है उसके लिए सरकार ऐसी जानलेवा लापरवाही न करे।”

साथ ही इस मामला के सामने आने के बाद सीएमओ ने अस्पताल प्रशासन से इसका जवाब मांगा है। आपको बता दें कि, वाराणसी के जिला महिला अस्पताल कबीरचौरा के अलावा शहरी इलाके में हेरिटेज अस्पताल लंका और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर के साथ ही ग्रामीण इलाकों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिसिरपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी और पीएचसी पिंडरा में भी कोरोना वैक्सीनेशन का ट्रायल किया गया।