आकाश विजयवर्गीय ने आज जिला जज न्यायमूर्ति से की मुलाकात, दी अभियान की जानकारी

Ayushi
Updated on:

भाजपा के “कोविड सुरक्षा जनजागरण अभियान-मानक दिशानिर्देश पालन आग्रह” हेतु विधायक आकाश विजयवर्गीय ने आज दोपहर एक बजे जिला न्यायालय पंहुचकर जिला जज न्यायमूर्ति दिनेश पालीवाल से भेंटकर अभियान की जानकारी देकर आग्रह किया की न्यायालय में आने वाले माननीय न्यायाधीश गण एवं अभिभाषण बंधु बहनों का वैक्सीनेशन अनिवार्य करने हेतु कृपया दिशानिर्देश जारी करें। माननीय जिला जज ने सदाशयता पूर्वक इस पर अपनी सहमति भी प्रदान की और न्यायालय में अपनाई जा रही सुरक्षा सबंधी सावधानियों से भी अवगत करवाया।

इसके पश्चात विधायक जी ने जिला अभियोजन कक्ष में जीपीओ विमल मिश्रा जी के साथ अभिभाषक बंधु बहनों से कोविड सुरक्षा सबंधी विषयों पर विस्तार से चर्चा की। जिला न्यायालय में संचालित वैक्सीनेशन सेंटर का भी अवलोकन किया। विधायक जी ने संपूर्ण जिला न्यायालय का पैदल भ्रमणकर अभिभाषकों से सुरक्षा सबंधी मानक नियमोँ के पालन का आग्रह भी किया।

इस अवसर पर अभिभाषकगण सर्वश्री विमल मिश्रा, दिनेश पांडे,उमेश यादव,राघवेंद्र सिंह बैस,कोमल दीक्षित, दिनेश हार्डिया,हेमंत मुंगी,गजराज जी,पंकज वाधवानी, श्याम दांगी, संजय शर्मा, रवि बाथम,रवि देसाई,संदीप राजोरिया, प्रकाश गुप्ता,,सहित लगभग सौ से अधिक अभिभाषकगण साथ रहे। भाजपा मंडलाध्यक्ष गजानंद गावडे,मंडल प्रभारी नितिन शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि कमलेश नाचन,वार्ड संयोजक दिनेश गौड,राजेंद्र कैलोनिया भी साथ थे।