असम: असम विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी जंग जारी है, विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों का प्रचार प्रसार जोरों शोरो से जारी है। ऐसे में बीजेपी की और से प्रचार करने के लिए आए देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने असम के कोकराझार में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए गमोसा के अपमान वाला मुद्दा छेड़ा है।
बता दें कि असम में चुनाव प्रचार के दौरान AIUDAF के बदरूद्दीन अजमल का एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे उन्होंने गमोसा का अपमान करते हुए इसे पहनने से इंकार कर दिया है जिसे लेकर पीएम मोदी ने इस मुद्दे को लेकर अजमल पर निशाना साधा है।
कल पूरे असम ने देखा है कि कैसे असम की पहचान, असम की बहनों के श्रम के प्रतीक, गमोसा का सरेआम अपमान किया गया।
असम को प्यार करने वाला हर व्यक्ति, इन तस्वीरों को देखकर बहुत आहत है, गुस्से में है।
इस अपमान की सजा कांग्रेस को तो मिलेगी ही, पूरे महाझूठ को मिलेगी।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/LMpPaYZmjA
— BJP (@BJP4India) April 1, 2021
गमोसा के अपमान पर पीएम मोदी ने साधा निशाना-
गमोसा के अपमान को लेकर पीएम मोदी ने अजमल पर हमला बोलते हुए कहा कि- “कल पूरे असम ने देखा है कि कैसे असम की पहचान, असम की बहनों के श्रम के प्रतीक, गमोसा का सरेआम अपमान किया गया, असम को प्यार करने वाला हर व्यक्ति, इन तस्वीरों को देखकर बहुत आहत है, गुस्से में है, इस अपमान की सजा कांग्रेस को तो मिलेगी ही, पूरे महाझूठ को मिलेगी।”
फूटबाल की भाषा में समझाई ये बात-
राज्य के कोकराझार में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे भी कहा कि – ‘असम के नौजवानों में फुटबॉल बहुत फेमस है, उन्हीं की भाषा में कहूं तो कांग्रेस और उसके महाझूठ को फिर ‘रेड कार्ड’ दिखा दिया गया है, असम के विकास के लिए, यहां शांति और सुरक्षा एवं यहां के सम्मान और संस्कृति की सुरक्षा के लिए असम के लोगों का विश्वास NDA पर है।”
इतना ही नहीं आगे पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि-“कांग्रेस एक महाझूठ बनाकर, एक बार फिर कोकराझार सहित पूरे बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन को छलने निकली है, जिस दल के नेताओं ने कोकराझार को हिंसा की आग में झोंका था, आज कांग्रेस ने अपना हाथ और अपना भाग्य उन लोगों को थमा दिया है।”