‘एक बंगला बने प्यारा, छोटा सा बंगला, चांदी का जंगला’ इस गाने का आपने अक्सर दादी-नानी की जुबानी सुना होगा। इस लॉकडाउन में जहां लोग नौकरी के तरस रहे हैं, वहीं बॉलीवुड सेलेब्स अपने सपनों का साकार कर रहे हैं। दरअसल, कुछ दिनों पहले ही जहां अमिताभ बच्चन, अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट, सोनाक्षी ने घर ख़रीदा वहीं अब बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने भी नया घर खरीद लिया है। उनका घर अमिताभ बच्चन के घर के जस्ट पास में है। वह अब अमिताभ बच्चन के पड़ोसी बन गए हैं. उन्होंने हाल ही में मुंबई में एक नया आलीशान बंगला खरीदा है।
अजय देवगन ने जो अलीशान घर खरीदा है उसकी कीमत 60 करोड़ रुपए बताई जा रही है। आपको बता दे, इस बड़े बंगले को अजय ने जुहू में खरीदा है। वहीं अजय देवगन का नया बंगला उनके घर ‘शिवशक्ति’ से ज्यादा दूर नहीं है।
ख़बरों के मुताबिक, अजय ने अपने घर की जानकारी एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान की है। लेकिन उन्हें उस बंगले की कीमत का कोई अंदाजा नहीं है। लकिन ऐसा कहा जा रहा है कि उस बंगले की कीमत 60 करोड़ रुपए का है।
जानकारी के मुताबिक,अजय और उनकी पत्नी काजोल पिछले एक साल से नए घर की तलाश में थे। ऐसे में उन्होंने पिछले साल के अंत में ही 590 वर्ग गज में फैली संपत्ति को अंतिम रूप दिया। दरअसल, कपोल कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी ने 7 मई को बंगला वीना वीरेंद्र देवगन और विशाल उर्फ अजय देवगन के नाम पर ट्रांसफर कर दिया है।
अब अजय देवगन के पड़ोस में अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, धमेंद्र और अमिताभ बच्चन का घर भी हैं। वैहाल ही में अमिताभ बच्चन ने भी 31 करोड़ का एक नया अपार्टमेंट खरीदा है। महानायक ने दिसंबर 2020 में प्रॉपर्टी ये खरीदी थी, लेकिन इसे अप्रैल 2021 में रजिस्टर कराया गया है। साथ ही इसके लिए उन्होंने 62 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया है।