मुंबई: देश में कोरोना एक बार फिर कोरोना की इस नई लहर ने तांडव मचा रखा है, ऐसे में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र जहां कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है, संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने कई एहम निंर्णय भी लिए जिसके बाद वीकेंड पर लॉकडाउन और नाईट कर्फ्यू भी लगाया गया, बावजूद इसके अभी भी संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, इतना ही नहीं राज्य की राजधानी मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है, इस डर से कई मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग रोकने का फैसला लिया है, जिनमे अजय देवगन भी शामिल है।
बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं, ऐसे में अजय देवगन की डायरेक्शन में बन रही फिल्म MayDay की शूटिंग जारी थी लेकिन अब इस आदेश के बाद और बढ़ते संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए फ़िलहाल अभी शूटिंग को रोकने का फैसला लिया है।
MayDay फिल्म के कई बड़े सीन तो शूट हो चुके है, लेकिन अभी भी कुछ मेन सीन लेना बाकि है, मिली जानकारी के अनुसार MayDay के आखिरी शेड्यूल के लिए टीम को 3 दिन के लिए अप्रैल के आखिरी में दोहा जाना था, लेकिन कोरोना के बढ़ते केस देखते हुए अजय ने दोहा के शेड्यूल को रोक दिया है, यह सब अजय ने टीम की सेफ्टी को देखते हुए किया है।