समर्थन न करने को लेकर अजय देवगन पर भड़का शख़्स, कार रोक कहीं ये बातें

Share on:

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर पिछले कई महीनों से किसानों का आंदोलन जारी है। इस किसान आंदोलन ने देश के हर छोटे-बड़े व्यक्ति को प्रभावित किया है जिनमे देश के बॉलीवुड स्टार भी शामिल है। इस किसान आंदोलन के चलते कुछ दिन पहले फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार को इस आंदोलन के समर्थन न करने पर दोनों स्टारों की फिल्मो की शूटिंग रोकने का मामला सामने आया था। जिसके बाद अब बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन भी इसमें उलझ गए है।

दराल ये मामला आज सुबह का है जब बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए फिल्म सिटी जा रहे थे और इस दौरान करीब 9 बजे फिल्म सिटी के गेट पर उनका पाला एक किसान आंदोलन समर्थनकर्ता से पड़ा, सुबह सुबह अजय की कार के सामने फिल्म सिटी से थोड़ी ही दूर पहले एक सरदार ने गाड़ी को रोक दिया और किसान आंदोलन में अपनी चुप्पी तोड़ने को कहने लगे।

जिस सरदार ने अजय देवगन की कार को बीच सड़क पर रोका था उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस सख्श ने अजय देवगन की कार रोककर कहा कि “दिल्ली में किसान इतने दिनों से आंदोलन कर रहे हैं प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन आप उनके समर्थन में कोई ट्वीट क्यों नहीं कर रहे हैं” इस मामले के बाद पुलिस तत्काल फिल्म सिटी पहुंची और अजय को सुरक्षा से फिल्म सिटी में उनके सेट पर छोड़ा साथ ही पुलिस उस सरदार को भी गिरफ्तार कर लिया है।

साथी ने कही ये बात-
अजय की कर रोककर उनसे किसान आंदोलन के समर्थन की बात करने वाले सक्श के साथ उसका साथी भी था जिसका कहना है कि “वह सिर्फ किसानों की हक के लिए बात करने गया था, और इसमें कोई बहुत बड़ा गुनाह तो नहीं है, फिर पुलिस ने उस को क्यों गिरफ्तार किया समझ में नहीं आ रहा है, जानकारी के मुताबिक कार रोकने वाले का नाम राजदीप सिंह है।