अजब गजब UP : विजय रथ यात्रा अखिलेश की, और जीत हो गई जेबकतरों की

Akanksha
Published on:

उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव(Uttar Pradesh assembly elections) को लेकर हो रही रैलियों के बीच एक ऐसी अजीब घटना हो गई जिसने समाजवादी पार्टी(SP) के कई कार्यकर्ताओं की मुसीबते बड़ा दी हैं। दरअसल समाजवादी पार्टी(SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और UP के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव(National President and former Chief Minister of UP Akhilesh Yadav) झांसी में चुनावी विजय रथ यात्रा लेकर पहुंचे थे। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा के स्वागत के लिए इलाइट चौराहे पर हजारों कार्यकर्ता एकत्रित हुए थें। और इसी जगह जेबकतरों ने बड़ा हाथ मार दिया। उन्होंने इलाइट चौराहे पर जमा हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ में 30 से ज्यादा मोबाइल फोन गायब कर दिए।

इस दौरान कई लोगों की जेब भी कटी। पर कार्यकर्ताओं को इस बात का अहसास रथयात्रा गुजर जाने के बाद हुआ। इसके बाद सपा कार्यकर्ताओ ने वहां हंगामा खड़ा कर दिया। और अंत में तमाम कार्यकर्ता नवाबाद थाने पहुंचे।

पुलिस ने बताया कि उसे सिर्फ 13 लोगों से ही अभी तक शिकायत मिली है। शिकायत करने वालों में नगरा के हिमांशु गौतम, सिपरी बाजार के जीशान अख्तर, महेश निषाद, राजू प्रजापति, चमन यादव, राम प्रसाद निषाद, मुन्ना यादव, राजेश यादव बंटी यादव समेत अन्य शामिल हैं।