विशेष विमान से दतिया पहुंची ऐश्वर्या, बेटी आराध्या भी दिखी साथ

Akanksha
Published on:

दतिया। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और 1994 की मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन आज अपनी लाड़ली बेटी आराध्या के साथ दतिया पहुंची। ऐश्वर्या और आराध्या विशेष विमान से शुक्रवार यानी आज शाम 5 बजे दतिया पहुंची। जहां से वह पूरी सुरक्षा के साथ कार से ओरछा के लिए रवाना हो गई। अभिनेता अमिताभ बच्चन की पुत्रवधू और अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी दतिया हवाई पट्टी पर स्पॉट की गई।

वहीं जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि, बॉलीवुड फिल्म स्टार ऐश्वर्या राय बच्चन की ओरछा में फिल्म की शूटिंग होनी है। जिसकी वजह से ही वह ओरछा गई हैं। इस दौरान उनके ओरछा स्थित रामराज सरकार मंदिर में दर्शन करने का भी कार्यक्रम बताया जाता है। आपको बता दें कि, इससे पहले ऐश्वर्या दतिया में मां पीतांबरा मंदिर में भी दर्शन के लिए आने वाली थी। लेकिन आखिरी समय पर उनका कार्यक्रम कुछ कारणों से बदल गया। जिसके बाद वह हवाई पट्टी से सीधे कार द्वारा ओरछा के लिए रवाना हो गई।

इस दौरान हवाई पट्टी पर भारी पुलिस बल उनकी सुरक्षा के लिए मौजूद रहा। किसी को भी हवाई पट्टी पर घुसने नहीं दिया जा रहा था। विशेष विमान से उतरने के बाद ऐश्वर्या ने क्रू के मेंबर के साथ फोटो शूट भी कराया। इस दौरान उनकी बेटी आराध्या और एक अन्य सहयोगी भी मौजूद रहा।