सनी देओल के साथ डेब्यू करने वाली थी ऐश्वर्या राय, बीच में हुई फिल्म बंद, आज तक नहीं हो पाई रिलीज

Deepak Meena
Published on:

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ग़दर 2 को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने हुए हैं, जिसने अब तक 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। 21 साल बाद अमीषा पटेल और सनी देओल की जोड़ी ने सिनेमाघर में धमाल मचा दियाहै।

फिल्म रिलीज हुई एक महीना हो चुका हैं। लेकिन आज भी लोग फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघर जा रहे हैं। सनी देओल अपने एक्शन सीन के लिए जाने जाते हैं एक बार फिर ग़दर 2 में उनका काफी शानदार रोल देखने को मिला। लेकिन हाल ही में उन्होंने आपकी अदालत शो में एक ऐसा खुलासा किया है।

जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या राय उनके साथ इंडियन नाम की फिल्म में कम कर रही थी। इससे वह बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली थी। लेकिन बजट की वजह से फिल्म को बीच में ही रोक दिया गया। जबकि फिल्म की काफी शूटिंग हो चुकी थी गाने भी बना लिए गए थे।

लेकिन बाद में फिल्म बंद कर दी गई जो कि कभी भी रिलीज नहीं हो पाई। हालांकि आपने देखा होगा कि सनी देओल की एक फिल्म इंडियन नाम से आई है, जिसमें शिल्पा शेट्टी ने बतौर अभिनेत्री किरदार निभाया है। लेकिन ऐश्वर्या राय के साथ उनकी फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई इस बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी।