Aishwarya Rai के पास न कोई फिल्म न ही शो, फिर भी हैं बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस? नेट वर्थ उड़ा देगी आपके होश

Deepak Meena
Published on:

Aishwarya Rai Bachchan Bollywood Richest Actress : कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ शिरकत कर रहीं ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों सुर्खियों में हैं। एयरपोर्ट पर ब्लैक आउटफिट में नजर आईं ऐश्वर्या के हाथ में प्लास्टर चढ़ा हुआ था, जिसने उनके फैंस को चिंतित कर दिया।

लेकिन इस चोट के बीच भी ऐश्वर्या का कान्स में जलवा बरकरार रहा। फैंस उनकी खूबसूरती और स्टाइल की तारीफें कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐश्वर्या राय बच्चन, जो शायद ही किसी फिल्म या शो में दिखाई देती हैं, वो बॉलीवुड की सबसे अमीर अभिनेत्रियों में से एक हैं?

जी हां, आपने सही पढ़ा! ऐश्वर्या न केवल बच्चन परिवार में ससुर अमिताभ बच्चन के बाद सबसे अमीर हैं, बल्कि इंडस्ट्री की अन्य अभिनेत्रियों से भी आगे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार ऐश्वर्या राय 8028 करोड़ की मालकिन हैं।

बता दें कि वो एक फिल्म के लिए 10-12 करोड़ रुपये फीस लेती हैं। वहीं एक साल में ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी वो 80-90 करोड़ रुपये कमाती हैं। वो किसी भी ब्रांड एंडोर्समेंट सूट के लिए एक दिन के 6-7 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।

तो आइए जानते हैं ऐश्वर्या राय बच्चन की करोड़ों की संपत्ति का सोर्स क्या है:

फिल्में: भले ही ऐश्वर्या कम फिल्में करती हैं, लेकिन उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हैं। ‘देवदास’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘गुरुकुल’, ‘जोधा अकबर’, ‘रावण’ और ‘पोन्नियिन सेल्वन’ जैसी उनकी फिल्मों ने करोड़ों रुपये कमाए हैं।
विज्ञापन: ऐश्वर्या कई बड़े ब्रांडों की ब्रांड एंबेसडर हैं, जिनमें लॉरियल, लक्मे, पेप्सी, टाटा संस और अमूल शामिल हैं। इन विज्ञापनों से उन्हें मोटी रकम मिलती है।
निर्माण: ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी पति अभिषेक बच्चन के साथ AB Corp Ltd. नामक निर्माण कंपनी की सह-मालिक हैं। यह कंपनी फिल्में, टीवी शो और विज्ञापन बनाती है।
रियल स्टेट: ऐश्वर्या और अभिषेक के पास मुंबई, दिल्ली, दुबई और लंदन में कई महंगे घर और अचल संपत्तियां हैं।
व्यवसाय: ऐश्वर्या राय बच्चन ‘Aishwarya Rai Bachchan Luxury Jewellery’ नामक ज्वेलरी ब्रांड की भी मालिक हैं।