इस मल्टी स्टारर फिल्म में नजर आएगी ऐश्वर्या राय बच्चन, धांसू पोस्टर हुआ रिलीज

Pinal Patidar
Updated on:

मुंबई: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अपने शानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। ऐश्वर्या ने बताया कि उनकी अगली फिल्म कब आ रही है। बता दें ऐश्वर्या मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ से वापसी करने वाली हैं।

https://www.instagram.com/p/CRhAnJJJ1QX/

ऐश्वर्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया हैं। पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा, सुनहरा दौर जिंदगी में आ रहा, मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन PS1. ऐश के पोस्ट पर उनके चाहने वाले जमकर कमेंट कर रहे हैं। इस फिल्म का फैन्स काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं फैन्स ने ऐश्वर्या को कमेंट कर कहा, 47 साल की उम्र में आप भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म कर रही हैं। सही मायनों में क्वीन हैं आप।

https://www.instagram.com/p/CQQ0Y0FpEWy/

दरअसल, यह एक बिग बजट फैंटसी ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म दो भागों में रिलीज होगी। इसका पहला पार्ट साल 2022 में आएगा। फिल्म की कहानी देश के महान लेखक और कविताकार आर कृष्णमूर्ति कल्कि के ऐतिहासिक उपन्यास पर आधारित है। इस मल्टी स्टारर फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, कार्थी जयम रवि, जयराम और त्रिशा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।