ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन की कोरोना रिपोर्ट आयी नेगेटिव, नानावटी अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या बच्चन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। दरअसल अभिषेक बच्चन ने ट्वीट के जरिये बताया कि वो और उनके पिता अमिताभ बच्चन अभी हॉस्पिटल में ही मेडिकल स्टाफ की देख-रेख में रहेंगे। अभिषेक बच्चन ने अपने ट्वीट में जानकारी दी कि ऐश्वर्या और अराध्या दोनों का ही कोरोना टेस्ट नेगिटिव आया है और वह हॉस्पिटल से भी डिस्चार्ज हो चुके हैं। अभिषेक बच्चन ने ट्वीट के जरिये अपने फैंस को उनकी दुआओं के लिए धन्यवाद भी दिया।

हाल ही में बचन परिवार पर कोरोना का कहर छा गया था। अभिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन सही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इस बात की जानकारी खुद अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी।

साथ ही अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, ‘आप सभी का दुआओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। आपका सदा ऋणी रहूंगा. ऐश्वर्या और अराध्या का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आ गया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वे अब घर पर रहेंगे. मैं और मेरे पिता अस्पताल में ही मेडिकल स्टाफ की केयर में रहेंगे।’