बिहार चुनाव : ऐश्वर्या राय की हुंकार, पिता के लिए मांगें वोट, पति पर किया वार

Akanksha
Published on:

पटना : बिहार में चुनावी प्रचार चरम पर है. पहले चरण के मतदान के बाद इसमें और भी धार देखने को मिल रही है. न केवल प्रमुख नेता बल्कि उनके घर-परिवार के लोग भी अब प्रत्याशी के लिए वोट मांगते हुए नज़र आ रहे हैं. इसी कड़ी में राजद नेता तेज प्रताप यादव की पत्नी और चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय ने अपने पिता चंद्रिका राय के लिए वोट मांगें.

बता दें कि चंद्रिका राय 7 बार विधायक रह चुके हैं और वे इस बार आठवीं बार विधायक बनने के लिए JDU के टिकट से जोर आजमाइश कर रहे हैं. चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय भी अपने पिता को जिताने के लिए वोट मांग रही है. हाल ही में एक निजी चैनल से बात करते हुए ऐश्वर्या राय ने अपने पिता के द्वारा कराए गए कार्यों के बारे में बताया. जबकि अपने पति और ससुराल पक्ष पर पूछे गए सवालों से उन्होंने आसानी से पल्ला झाड़ लिया.

ऐश्वर्या राय ने इस दौरान तेज प्रताप यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने तेज प्रताप यादव पर बरसते हुए कहा कि जो घर में महिला की इज्जत नहीं कर सके, वह बिहार की महिलाओं की इज्जत क्या करेंगे. क्या वे प्रदेश का विकास कर सकेंगे. उन्होंने अपनी आपबीती पर कहा कि जो मेरे साथ हुआ है, उसके बारे में हर कोई जानता है. ऐश्वर्या ने इस दौरान यह भी कहा कि उन्हें 10 नवंबर को जिस दिन परिणाम जारी होंगे बिहार की जनता से जवाब मिलेगा. आगे उन्होंने तेजप्रताप और अपने ससुराल पक्ष पर अधिक बोलने से इंकार कर दिया. ऐश्वर्या राय ने कहा कि फ़िलहाल मामला कोर्ट में हैं.