कभी भी अलग हो सकते है Aishwarya Rai और Abhishek Bachchan! एक्ट्रेस का हुआ बुरा हाल

Simran Vaidya
Published on:

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की जोड़ी को ऑडियंस और इनके फैंस का शुरुआत से ही बेशुमार प्यार मिलता आ रहा है। दोनों की शादी को लगभग 15 वर्ष हो चुके है। ये पावर्ड कपल ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन, दोनों ही प्लेस पर अपनी कमाल की हॉट केमिस्ट्री दिखा चुके हैं लेकिन बॉलीवुड के गली से इस वक्त ऐसी खबरें आ रही हैं कि दोनों के दरमियान कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है और दोनों जल्द ही अलग हो रहे हैं! आइए आपको बताते हैं कि ऐसी खबरें क्यों आ रही हैं?

PunjabKesari

 

असल में, वर्तमान समय में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर लॉन्च इवेंट के बीच ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ दिखाई दी,लेकिन उनके पति अभिषेक बच्चन कही भी साथ नजर नहीं आए। जबकि बॉलीवुड का ये कपल हमेशा ऐसे शानदार इवेंट में एक साथ ही अपनी पेशकश देता हैं। इसी के साथ से इन दोनों लवली कपल के अलग होने की अफवाहें तेजी से फैल रही हैं और नेटिजन्स कई ऐसे अनुमान लगा रहे हैं कि उनकी मैरिड लाइफ कुछ ठीक नहीं चल रही हैं।

Also Read – आज इन 3 राशि वालों पर खूब बरसेगा पैसा, कभी नहीं होगी धन की कमी, चुम्बक की तरह खींची चली आएगी लक्ष्मी

PunjabKesari

वहीं बॉलीवुड के गलियारे में ये अफवाह काफी गरमा रही हैं कि ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ इन-लॉस के कारण अलग रह रही है। जिसका प्रमुख कारण हैं। उनकी सासू मां जया बच्चन और ननद श्वेता बच्चन नंदा है। इसी के चलते ये कपल अलग रह रहा है और ऐश्वर्या बच्चन अपना घर छोड़कर अलग रह रही हैं। हालांकि अभिषेक की एक पोस्ट ने इस सब बातों को केवल अफवाहें ही बताया है। अभी हाल ही में ट्विटर पर ऐश्वर्या और आराध्या की NMACC इवेंट के बीच तस्वीर साझा की गई जिसके कैप्शन में लिखा था- ‘My Fav People’ जिस पर जूनियर बच्चन का जवाब आया- Mine Too। उनके इस उत्तर ने ऐश और अभिषेक के चाहने वाले फैंस को राहत दे दी हैं कि दोनों के दौरान सब ठीक है।

PunjabKesari

 

खैर, अभिनेत्री ऐश्वर्या राय एक इंटरव्यू में भी अभिषेक के साथ अपने मतभेद का कारण बता चुकी हैं कि वह हर दिन लड़ते हैं लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी बोला कि ये अधिकतर डिसएग्रीमेंट्स होते हैं ना कि लड़ाई जो कि की बिल्कुल भी सीरियस नहीं होती हैं। ऐसा सब के साथ ही घटित होता है नहीं तो जीवन में सबकुछ बोरिंग ही लगेगा। अभिनेता अभिषेक ने भी कहा कि वह बिना लड़ाई किए कभी नहीं सोते और मैं सभी पुरुषों की ओर से कह रहा हूं कि अधिकतर तो वह इसलिए सॉरी बोल देते हैं क्योंकि उन्हें बहुत नींद आ रही होती हैं और वह बिस्तर पर जाना चाहते हैं। वहीं औरतें हमेशा झगड़े की दौड़ में आगे होती हैं और सही भी होती है। जो भी है एक्ट्रेस ऐश्वर्या और एक्टर अभिषेक बॉलीवुड के एक बेस्ट कपल्स में से एक है। उनकी क्यूट लवस्टोरी के बाद वैवाहिक जीवन में व्यस्त हैं। उनके अलग होने की खबरों से बहुत से चाहने वाले उदास होंगे। हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं है।