Aishwariya Rai की भाभी ने पहली बार बिखेरा हुस्न का जलवा, Bollywood की सभी एक्ट्रेस है इनके सामने फेल

Simran Vaidya
Published on:
shrima rai aishwarya rai

Shrima Rai news: वैसे तो पूरा बॉलीवुड जानता हैं कि बी टाउन की ब्यूटी क्वीन Aishwariya Rai है, लेकिन आप सभी इस चीज से अंजान है कि ऐश्वर्या की भाभी सुंदरता के मामले में ऐश्वर्या को भी कड़ी टक्कर देती नज़र आती हैं। दरअसल Aishwariya की भाभी ने पहली बार अपनी हॉटनेस का जादू चलाया हैं जिसे देखते ही कई अभिनेत्रियां जलकर राख हो गई हैं। बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे हैं, जिनके रिलेटिव फिल्म इंडस्ट्री से दूर ही रहते हैं, लेकिन वह किसी न किसी बात को लेकर लाइमलाइट में आ ही जाते हैं। ऐसे में हम बात करेंगे बॉलीवुड की सबसे सुन्दर अभिनेत्री की भाभी ऐश्वर्या राय बच्चन की। ऐश की भाभी भी किसी मॉडल और एक्ट्रेस से कम सुन्दर नहीं हैं। चलिए जानते हैं इनके बारे में डिटेल में सारी जानकारी। ऐश्वर्या राय बच्चन को आज कौन नहीं जानता। उनकी खूबसूरती ने पूरी दुनिया में अपना जलवा बिखेरा है।

2009 में मिसेज इंडिया Competition में फर्स्ट रनर अप रहीं

हालांकि अभिनेत्री की प्राइवेट लाइफ के विषय में बहुत कम लोगों को जानकारी दी गई है। ऐसे में आज हम आपको ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय (shrima rai) से मिलवाने जा रहे हैं, जो उनके बड़े भाई आदित्य राय की वाइफ हैं। ऐश्वर्या के बड़े भाई आदित्य राय मर्चेंट नेवी में इंजीनियर हैं। आदित्य राय ने मॉडल श्रीमा राय से शादी की है। श्रीमा राय 2009 में मिसेज इंडिया Competition में फर्स्ट रनर अप रहीं। सुंदरता की बात करें तो ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय किसी बॉलीवुड की किसी भी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं।

Also Read: Video: जब कैमरे के सामने Abhishek Bachchan ने Aishwarya के साथ करदी थी ‘गंदी’ हरकत! मच गया था बवाल

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं श्रीमा

श्रीमा सोशल मीडिया पर बेहद ज्यादा सक्रिय रहती हैं और अपनी फोटो साझा करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीर साझा की थी, जिसमें उनकी टोन्ड बॉडी स्पष्ट रूप से नजर आ रही थी। श्रीमा राय लोगों को फिटनेस के लिए काफी प्रोत्साहित करती रहती हैं। उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह अपने एब्स फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही थीं।

डिजिटल क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर हैं shrima rai

Aishwariya की भाभी श्रीमा राय एक डिजिटल क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर हैं। ऐश्वर्या के भाई आदित्य से विवाह करने के बाद श्रीमा राय मुंबई के बांद्रा में बस गईं। उनके दो बच्चे भी हैं। एक प्रेस वार्ता के बीच श्रीमा ने खुद कहा था, ‘मैं ऐश्वर्या को सुपरस्टार के रूप में नहीं देखती। सबसे पहले वह मेरी ननंद है”।

ऐश्वर्या के भाई आदित्य राय ने श्रीमा से लव मैरिज की थी

ऐश्वर्या की भाभी श्रीमा ने लिखा, “यह मेरे घर में कभी भी सुर्खियों का विषय नहीं है”। ऐश्वर्या के भाई आदित्य राय (Aditya Rai) ने श्रीमा से लव मैरिज की थी। आपको बता दें कि ऐश्वर्या के भाई आदित्य ने फिल्म ‘दिल का रिश्ता’ को को-प्रोड्यूस किया था। कई घरों में ऐसा देखा जाता है कि सास-भाभी और ननंद के मध्य बहुत कम तालमेल होता है और आए दिन कोई न कोई अनबन होती रहती है लेकिन ऐश्वर्या राय और उनकी भाभी के मध्य काफी आपसी समझ है।

Also Read: Interesting Gk question : मां का नाम है Mrs 90, बेटे का नाम है 80 और बेटी का नाम है 70 तो बताइए पिता का नाम क्या होगा?

श्रीमा ने कभी भी फिल्मों में अपनी किस्मत नहीं आजमाई

श्रीमा राय एक हाउसवाइफ हैं लेकिन उन्हें हमेशा फैशन-ब्लॉगिंग पर कार्य करते देखा जाता है। जी दरअसल ऐश और श्रीमा को हमेशा साथ देखा जाता है। श्रीमा के दो बच्चे हैं लेकिन फिर भी वह खुद को काफी अच्छे ढंग से मेंटेन करती हैं। लोगों का तो यहां तक ​​मानना ​​है कि ऐश्वर्या की भाभी उनसे भी कई अधिक सुन्दर हैं। श्रीमा राय ने कई नामी ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग की है। इसके अतिरिक्त वह वर्ष 2009 में मिसेज इंडिया ग्लोब का ताज भी जीत चुकी हैं।

ऐश ज्यादातर फेस्टिवल अपनी फैमिली के साथ ही सेलिब्रेट करती हैं। हर रक्षाबंधन पर वह अपने माता-पिता के पास जरूर जाती है। श्रीमा ने कभी भी फिल्मों में अपना हाथ नहीं आजमाया है लेकिन वह बेहद फैशनेबल और स्टाइलिश हैं। श्रीमा फैशन और स्टाइल के केस में अक्सर अपनी भाभी ऐश्वर्या राय बच्चन की भी सहायता करती हैं। श्रीमा ने यह भी माना है कि उन्हें भी फिल्मों के कई ऑफर मिले थे लेकिन स्टोरी पसंद नहीं आई। साथ ही उन्हें माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान बेहद ज्यादा पसंद हैं।

Also Read – Katrina Kaif जल्द दे सकती है गुड न्यूज़, इन तस्वीरों ने किया खुलासा, विक्की कौशल और सासु मां के साथ पहुंची मंदिर