देश की दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने हाल ही में अपने पोर्टफोलियो में एक काफी किफायती प्लान ऐड किया है, जिसमें नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा जिओ के बाद एयरटेल दूसरी टेलीकॉम कंपनी बन गई है जो कि नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन अपने प्लान के साथ में यूजर्स को दे रही है।
एयरटेल का यहां प्लान 84 दिन की वैधता के साथ में आता है। इस प्लान की कीमत 1499 है जिसमें आपको रोजाना 100 एसएमएस अनलिमिटेड कॉलिंग और 3GB डाटा मिलता है। इस प्लान में एडिशनल बेनिफिट भी काफी शानदार देखने को मिल जाते हैं। एयरटेल की तरफ से कुछ एक्स्ट्रा सब्सक्रिप्शन भी दिए जाते हैं।
इतना ही नहीं इस प्लान में 5G नेट अनलिमिटेड मिल जाता है इसमें नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान मिलता है। आपको अपने नंबर पर इस प्लान को एक्टिवेट करने के लिए एयरटेल थैंक्स एप पर जाना होगा जहां पर आप नेटफ्लिक्स के ऑप्शन पर जाकर इसे क्लेम कर सकते हैं और शुरू कर सकते हैं, हालांकि इस प्लान में ध्यान देने की बात यह है कि नेटफ्लिक्स भी इस प्लान की वैधता के साथ ही खत्म हो जाएगा।