छुट्टी पर गए क्रू मेंबर्स पर ‘एयर इंडिया का एक्शन’, 25 को किया बर्खास्त, आज भी कई उड़ानें कैंसिल रहेंगी

ravigoswami
Published on:

एअर इंडिया एक्सप्रेस ने छुट्टी पर गए कर्मचारियों पर कड़ा रूख अपनाया है। जिसमें से 25 को बर्खास्त कर दिया है। एयरलाइन ने बचे हुए कर्मचारियों से कहा कि आज शाम 4 बजे तक नौकरी पर लौट आएं। ऐसा न करने पर सबको निकाल दिया जाएगा। बता दें एयर इंडिया के लगभग 200 क्रू मेंबर अचानक से सिक लीव पर चले गए थे।

दरअसल ये सभी इम्पलॉई 7 मई की रात अचानक एक साथ छुट्टी पर चले गए थे। जिसकी वजह से एयरलाइन को 100 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं। दरअसल, अचानक 100 से अधिक क्रू मेंबर्स के सिक लीव पर चले जाने के कारण एयरलाइन को पिछले दो दिनों में अपनी 90 उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं. एअर इंडिया एक्सप्रेस के सीनियर केबिन क्रू सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर एक तरह से हड़ताल कर दी है।

आपको बता दें मंगलवार को जब एयरलाइन की कई फ्लाइट्स उड़ान भरने वाली थीं, तभी आखिरी वक्त में केबिन क्रू के सदस्यों ने बीमार होने की सूचना दी और अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए. वहीं बुधवार को एयरलाइन के सीईओ ने कहा, पिछली शाम से, हमारे 100 से अधिक केबिन क्रू सहयोगियों ने अपनी निर्धारित उड़ान ड्यूटी से पहले, अंतिम समय में बीमार होने की सूचना दी है।

हालांकि कंपनी ने यात्रियों को हो रही परेशानी के लिए माफी मांगते हुए एक पोस्ट कर कहा, हम अभूतपूर्व उड़ान विलंब और रद्दीकरण के कारण हुई असुविधा के लिए दिल से माफी मांगते हैं. हालांकि हम दिक्कतों को कम करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, कृपया एयरपोर्ट पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जांच लें. यदि आपकी उड़ान प्रभावित होती है।