कोरोना के शिकार हुए एअर इंडिया के पॉयलेट, 5 की मौत

Ayushi
Published on:
air india

देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना का खतरा तेजी से बढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं के अलग अलग हिस्सों में महामारी के चलते वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चल रहा है। वहीं इस वैक्सीन को देश के अलग अलग हिस्सों में वैक्सीन पहुंचाने में दिन-रात मेहनत करने वाले एअर इंडिया के पांच सीनियर पायलट्स की कोविड संक्रमण से मौत हो गई है। जिसकी वजह से इस वैक्सीनेशन अभियान पर भी काफी असर पड़ा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एअर इंडिया के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बीते महीने मई में कैप्टन प्रसाद कर्माकर, संदीप राणा, अमितेश प्रसाद, जीपीएस गिल और हर्ष तिवारी का कोरोना से निधन हो गया। आपको बता दे, एअर इंडिया के कई पायलट्स पहले भी अपने परिवार और खुद के लिए वैक्सीनेशन की मांग कर चुके हैं।

दरअसल, 4 मई को ही पायलट्स ने कहा था कि अगर उनका और उनके घर वालों का वैक्सीनेशन नहीं हुआ तो वह काम पर आना बंद कर देंगे। बाद में एअर इंडिया ने वैक्सीनेशन कैंप्स लगाए लेकिन वैक्सीन की कमी के चलते कैंप्स बंद कर दिए गए। दरअसल, एअर इंडिया ने वैक्सीनेशन कैंप्स में 45+ वालों को प्राथमिकता दी थी। इसके अलावा मुंबई एयर इंडिया एयरबस के पायलट यूनियन, इंडियन कमर्शियल पायलट गिल्ड (आईसीपीए) ने न केवल एयरलाइन के कर्मचारियों बल्कि कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों को भी टीकाकरण करने के लिए कहा था।

बता दे, पायलट्स की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है- सरकार की नीति को ध्यान में रखते हुए, हम फ़्लाइंग क्रू के लिए टीकाकरण को संभव बनाने वाले पक्षकारों से फ़्लाइंग क्रू के आश्रित परिवार के सदस्यों के टीकाकरण के विशेषाधिकार का विस्तार करने का अनुरोध करते हैं। केवल कर्मचारियों का टीकाकरण करने से मदद नहीं मिलेगी। पत्र में पायलट्स ने कहा है कि वंदे भारत मिशन की उड़ानों के बाद घर लौटने पर उन्हें अपने परिवार के सदस्यों को संक्रमित करने का डर है।

बता दे, चिट्ठी में कहा गया है- अपने कर्तव्यों का पालन करने और अपने परिवारों को सुरक्षित रखने के लिए कंपनी से मदद की आवश्यकता है। वहीं एक पायलट ने कहा ‘पायलटों को क्वारंटीन किया जा रहा है। पायलट संक्रमित हो रहे हैं और उनकी मौत हो रही है। यहां तक ​​कि उनके परिवार के सदस्य भी इस घातक वायरस से पीड़ित हैं और मारे जा रहे हैं।