पूरी तरह से सरकार का एयर इंडिया को ‘टाटा’, सब औपचारिकताएं पूरी

Piru lal kumbhkaar
Updated on:
air india handed over to tata group

लगभग 69 सालों के बाद एक बार फिर से एअर इंडिया(Air india) टाटा समूह (Tata Group) के हाथों में चली गई हैं। और इस प्रकार से टाटा समूह का लम्बा 69 सालों का इंतजार समाप्त हुआ। आपको बता दे गुरूवार को टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N. Chandrasekaran) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से भेंट की थी। जिसके बाद चंद्रशेखरन वापस एअर इंडिया(air india) हेडक्वार्टर पहुंचे थे,और हैंडओवर की औपचारिक प्रक्रिया पूरी की गई थी।

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N. Chandrasekaran) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बीच मुलाकात की जानकारी पीएमओ द्वारा दी गई थी।

MUST READ: Corona Update : Indore में फिर कोरोना का कहर, 24 घंटे में मिले इतने पॉजिटिव

वहीं केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी एक बढ़ा Tweet किया जिसमें उन्होंने कहा- “एअर इंडिया के विनिवेश की प्रक्रिया तय समय में पूरी हो गई है और यह ध्यान देने योग्य है। इससे सरकार की क्षमता और आने वाले समय में गैर-रणनीतिक क्षेत्रों का प्रभावी तरीके से विनिवेश करने के संकल्प का पता चलता है।”

साथ ही उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में एयर इंडिया के नए मालिक रतन टाटा को भी बधाई दी इस ट्वीट में सिंधिया ने कहा कि एअरलाइन के नए मालिकों को शुभकामनाएं। मुझे भरोसा है कि उनके साये में एअर इंडिया आगे बढ़ेगी और भारत में उम्दा सिविल एविएशन इंडस्ट्री का रास्ता तैयार होगा।

MUST READ: दिल्ली : टाटा की एयर इंडिया,10 मिनट पहले बंद होंगे प्लाइट के गेट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में एयर इंडिया को बेचने के लिए बोली लगाई थी जिसमें टाटा समूह ने 18,000 करोड़ रुपये की सर्वाधिक बोली के साथ एयर इंडिया को अपना बना लिया था। वहीं इस सौदे में एयर इंडिया एक्सप्रेस और उसकी इकाई एआईएसएटीएस की बिक्री भी शामिल है।