Air India Flight Bomb Threat: विमान में बम की धमकी, मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही Air India की फ्लाइट की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग

srashti
Published on:

Air India Flight Bomb Threat: सोमवार सुबह एयर इंडिया की एक फ्लाइट को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। यह कदम बम की धमकी मिलने के कारण उठाया गया था। फ्लाइट मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही थी और सुरक्षा कारणों से इसे दिल्ली की ओर डाइवर्ट किया गया।

सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन

आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के अनुसार, विमान फिलहाल एयरपोर्ट पर है और यात्रियों तथा चालक दल की सुरक्षा के लिए सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। पुलिस ने जनता से सहयोग का अनुरोध किया है और असत्यापित जानकारी फैलाने से परहेज करने की अपील की है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि आगे की जानकारी समय-समय पर साझा की जाएगी।

फ्लाइट की जानकारी

फ्लाइट ट्रैकिंग ऐप FlightRadar24 के अनुसार, एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 119 ने मुंबई से सुबह करीब 2 बजे उड़ान भरी थी। थोड़ी देर बाद ही इसे दिल्ली की ओर डायवर्ट करने का निर्णय लिया गया।

पिछले घटनाक्रम का संदर्भ

यह पहली बार नहीं है जब एयर इंडिया की फ्लाइट को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा है। पिछले महीने भी एक फ्लाइट में बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद उसे तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। उस समय विमान के वॉशरूम में टिशू पेपर पर लिखा एक नोट मिला था जिसमें बम होने की चेतावनी थी।

एयर इंडिया का बयान

एयर इंडिया ने एक आधिकारिक बयान जारी किया जिसमें कहा गया, “14 अक्टूबर को मुंबई से जेएफके के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट एआई 119 को एक विशेष सुरक्षा अलर्ट मिला। सरकार की सुरक्षा नियामक समिति के निर्देश पर इसे दिल्ली की ओर डाइवर्ट किया गया। सभी यात्री सुरक्षित उतर चुके हैं और दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल पर हैं। हमारे ग्राउंड स्टाफ इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण यात्रियों की असुविधा को कम करने का प्रयास कर रहे हैं। एयर इंडिया अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है।”