भारतीय वायुसेना को आज 88 साल पूरे हो गए है। आज 88 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर हिंडन एयरबेस पर परेड की गई। इस खास मौके पर सेना के तीनों टुकड़ियों के प्रमुख के साथ वरिष्ठ अफसर भी मौजूद रहे। वहीं CDS बिपिन रावत भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। आपको बता दे, यहां मौजूद वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर का अभिवादन किया। साथ ही कैप्टन सागर की अगुवाई में परेड शुरू की गई।
अब हाल ही में गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। वहीं इस बार इनमे राफेल को भी शामिल रहा। राफेल के साथ ही वायुसेना के कई अन्य लड़ाकू विमान भी इस दौरान पर दिखाई दिए। आपको बता दे, इस एयर फोर्स दे पर बालाकोट के योद्धाओं का भी सम्मान किया गया। वायु सेना के प्रमुख ने इन वायुवीरों का सम्मान किया। जिनके नाम है –
- युद्ध सेवा मेडल
अति विशिष्ट सेवा मेडल – सुनील काशीनाथ
विशिष्ट सेवा मेडल – ग्रुप कैप्टन यशपाल नेगी
विशिष्ट सेवा मेडल – ग्रुप कैप्टन हेमंत कुमार
विशिष्ट सेवा मेडल – ग्रुप कैप्टन जोजेस
विशिष्ट सेवा मेडल – स्क्वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल
- गैलेंट्री अवॉर्ड
ग्रुप कैप्टन प्रणब राज
ग्रुप कैप्टन दलेर सिंह
ग्रुप कैप्टन राजेश अग्रवाल
विंग कमांडर अमित रंजन
स्क्वाडन लीडर पंकज अरविंद
ग्रुप कैप्टन प्रभात मलिक
ग्रुप कैप्टन रामाराव
ग्रुप कैप्टन गिरीश
ग्रुप कैप्टन तरुण गुप्ता
ग्रुप कैप्टन प्रेम आनंद
ग्रुप कैप्टन सुमित गर्ग
ग्रुप कैप्टन सौरभ
ग्रुप कैप्टन समित गुप्ता
- विशिष्ट सेवा मेडल
एयरवाइस मार्शल दलजीत सिंह
एयरवाइस मार्शल सुंदरम आनंदन
एयर कोमोडोर विजय जोशी
ब्रिगेडियर संजय माथुर