Indore News : आज फिर ऑक्सीजन टैंकर लेकर वायु सेना का विमान जामनगर रवाना

Share on:

भोपाल : भारतीय वायुसेना के C17 एयरक्राफ्ट द्वारा रविवार को इंदौर एयरपोर्ट से 4 खाली ऑक्सीजन टैंकर 3 चरणों में गुजरात के जामनगर भेजे गए। राज्य शासन द्वारा केंद्र सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर प्राणवायु लेने के लिए आज लगातार तीसरे दिन इंदौर एयरपोर्ट से वायुसेना का विमान जामनगर के लिए रवाना हुआ।

रविवार दोपहर 2.40 बजे और शाम 6 बजे वायु सेना का एयरक्राफ्ट इंदौर एयरपोर्ट से 1-1 खाली बड़े ऑक्सीजन टैंकर लेकर जामनगर के लिए रवाना हुआ। तत्पश्चात वायु सेना के विमान द्वारा रात्रि 8:30 बजे फिर से दो और खाली छोटे ऑक्सीजन टैंकर जामनगर भेजे गए।

वायु मार्ग से टैंकर भेजकर राज्य शासन द्वारा कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति जल्द से जल्द करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश मे कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए संसाधनों की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किये जा रहे है।