किसान आज अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले रामलीला मैदान से संसद मार्ग तक मार्च निकालेंगे। कल से दिल्ली के रामलीला मैदान में लाखो किसान डेरा डाले हैं। आज फिर करीब एक लाख किसान दिल्ली की सड़कों पर होंगे। इन किसानों का मार्च 10 बजे के करीब रामलीला मैदान से शुरू होगा और संसद तक जाएगा. देर रात दिल्ली पुलिस ने मार्च की इजाजत दी थी। किसानों के प्रदर्शनों को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने खास तैयारी की है।
आंदोलनकारी किसान कर्ममाफी, फसल की लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य और कृषि के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग कर रहे हैं.इन किसानों को विपक्षी पार्टियों और करीब 200 किसान हितैषी संगठनों का समर्थन हासिल है। किसानों के इस मार्च में विपक्षी दलों के बड़े नेताओं के भाग लेने की उम्मीद है।
पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने किसानों से कहा कि कोई भी सरकार किसानों के समर्थन के बिना नहीं टिक सकती है। रामलीला मैदान में किसानों को प्रति पूर्ण समर्थन का आश्वासन देते हुए गौड़ा ने कहा कि वह उनके दुख और दिक्कतों को समझते हैं क्योंकि वह खुद किसान के बेटे हैं।
Former PM & JDS leader HD Devegowda at farmers' protest in Delhi's Ramlila Maidan: PM should personally take note of this. I would like to appeal to Union Govt to try to solve the problem. Farmers are awakened now. They know how to punish. No govt can survive without farmers. pic.twitter.com/fuJEk84MKE
— ANI (@ANI) November 29, 2018