AIIMS की नर्स यूनियन ने किया हड़ताल का ऐलान, डायरेक्टर ने कहा -कोरोना में ऐसा न करें

Share on:

दिल्ली एम्स में नर्स यूनियन ने अपनी मांग पूरी करने के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है। इस मुद्दे पर एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कोरोना महामारी के समय ऐसा की अपील नर्स यूनियन से की है एवं उनको आश्वासन दिया है कि संस्थान ने उनकी मांगों पर विचार करेगा।

दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की नर्सो ने अपनी मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का एलान किया है। उन्होंने यह हड़ताल आज शाम 6 बजे से शुरू करने घोषणा किया है। नर्स यूनियन यह हड़ताल अपनी अपनी मांगों के निवारण के लिए कर रहे है जिसमें 6वें केंद्रीय वेतन आयोग से संबंधित मांग भी शामिल हैं।

वहीं इस पोरे घटनाक्रम पर एम्स के डायरेक्टर ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि अब अस्पताल का नर्स यूनियन ऐसे समय में हड़ताल पर गया है। तब कोरोना की वैक्सीन आने में सिर्फ कुछ दिन शेष है। उन्होंने आगे कहा कि “मैं सभी नर्सों और नर्सिंग अधिकारियों से अपील करता हूं कि वे हड़ताल पर न जाएं, वापस काम पर लौट आएं और काम करें और हमें महामारी से बचाने में मदद करें।”

 

https://twitter.com/ANI/status/1338453264451321857?s=20