SSR केस : सुशांत के फैंस की उम्मीद तोड़ सकता है AIIMS के डॉक्टर का बयान, जानिए क्या कहा ?

Share on:

मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी अब तक नहीं सुलझी है. इस मामले को लेकर हर दिन कोई ना कोई ख़ुलासा या बयानबाजियां होती रहती है. वहीं अब इसे लेकर AIIMS के चिकित्स्क सुधीर गुप्ता ने एक बड़ा बयान दिया है. जो सुशांत सिंह राजपूत के फैंस या जो लोग ये मानते है कि अभिनेता ने आत्महत्या नहीं की थी, उनके हौंसले को तोड़ सकता है.

AIIMS के डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने कहा है कि, अभिनेता की हत्या या फिर आत्महत्या के मामले में कुछ भी कहना आसान नहीं है. हत्या या आत्महत्या का निष्कर्ष निकालना मुश्किल है. इसमें फॉरेंसिक जांच की और आवश्यकता है. बता दें कि हाल ही में सुधीर गुप्ता ने इस केस की जांच कर रही CBI टीम को इस केस की रिपोर्ट सौंपी है ओर इस पर डॉक्टर का कहना है कि यह रिपोर्ट सबूतों के आधार पर तैयार की गई है.

बता दें कि, सुधीर दिवंगत अभिनेता मामले की मौत के मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट तैयार करने वाले डॉक्टर्स में से एक है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से देश के लोग दो धड़ों में बंट गए हैं. जहां एक धड़ा कह रहा है कि सुशांत ने आत्महत्या की है, जबकि एक पक्ष इस बात से इंकार कर रहा है और उन्हें आशंका है कि अभिनेता इस तरह का कदम नहीं उठा सकते हैं. बता दें कि सुशांत इस साल सिंह जून को दोपहर में अपने घर में मृत पाए गए थे. वे घर में फांसी के फंदे से झूलते हुए पाए गए थे. इसके बाद से इस केस की जांच लगातार जारी है. कई एंगल से इस केस की जांच की जा रही है. हालांकि अभी तक हत्या आत्महत्या को लेकर कोई अहम बात सामने नहीं निकलकर आई है.