AIIMS के डायरेक्टर डॉ. गुलेरिया ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, जानें किसको लगा पहला टीका

Share on:

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी की इस जंग में अब भारत ने अपना बड़ा कदम उठा लिया है। आज से देश में कोरोना वैक्सीन महाभियान शुरू हो गया है। जिसके चलते लोगों के मन में कोई संदेह न हो इसे दूर करने को लेकर एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने टीवी पर कैमरों के सामने लाइव वैक्सीन लगवाई। बता दे कि, डॉक्टर गुलेरिया देश में कोरोना टास्क फोर्स के भी प्रमुख हैं। गुलेरिया पिछले एक साल से लगातार देश भर में डॉक्टरों से सलाह मशविरा करने के लिए दौरा करते रहे हैं। डॉ. गुलेरिया वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से कैसे जंग जीते इसको लेकर सरकार और डॉक्टर्स को लगातार सलाह देते रहे है।

आज दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में कोरोना वायरस का पहला टीका लगाया गया है। इस दौरान एम्स के डॉयरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने भी वैक्सीन की डोज ली। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी मौजूद रहे। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित सरकार के वैक्सीन स्ट्रैटेजी के प्रमुख विनोद पॉल भी इस मौके पर मौजूद थे।

वही डॉक्टर गुलेरिया के साथ सारे सीनियर डॉक्टरों और एक्सपर्ट ने कहा कि ये वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित हैं। देश में सबसे पहला टीका एम्स के सैनिटेशन डिपार्टमेंट के एक कर्मचारी मनीष कुमार को लगाया गया। साथ ही मनीष कोरोना का वैक्सीन लेने वाले देश के पहले नागरिक बन गए हैं। इस मौके पर मनीष ने कहा कि, ‘मेरा अनुभव बहुत ही अच्छा रहा है, वैक्सीन लगने से मुझे कोई झिझक नहीं होगी और मैं अपने देश की और सेवा करता रहूंगा। लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। मेरे मन में जो डर था वो भी निकल गया। सबको वैक्सीन लगवानी चाहिए।’

https://twitter.com/ANI/status/1350322958888124416?s=20