छात्रवृत्ति में कटौती का विरोध कर रहे MBBS छात्रों की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करता है AIDSO

Share on:

इंदौर। मुख्यमंत्री आवास भोपाल में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में कटौती का विरोध कर रहे एम बी बी एस छात्रों की गिरफ्तारी की छात्र संगठन एआईडीएसओ कड़ी निंदा करता है। एआईडीएसओ के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह पंवार ने कहा कि प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में एम बी बी एस की पढ़ाई कर रहे छात्रों की पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति में 15 प्रतिशत की कटौती कर दी गई है। जिसे लेकर छात्र-छात्राएं पिछले वर्ष से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार इनकी सुन नही रही है।

मेडिकल कॉलेज में ओबीसी केटेगरी के ये छात्र छात्रवृत्ति के आधार पर ही प्रवेश लेते है शासन द्वारा इनकी सम्पूर्ण प्रवेश शुल्क की प्रतिपूर्ति का नियम बना दिया गया किंतु अब विकास शुल्क के नाम पर छात्रवृति में 15 प्रतिशत की कटौती कर दी गई है जिससे प्रत्येक छात्र पर डेढ़ से दो लाख रुपये का अतिरिक्त बोझ आ गया है। कई छात्र ऐसे हैं जो अब पढ़ाई बीच मे छोड़ने पर मजबूर हैं। पिछले वर्ष जब छात्रों ने आंदोलन किया था तो उन्हें आश्वासन दिया गया था कि छात्रवृत्ति में कटौती वापस ली जाएगी किंतु सरकार अब सिरे से मुकर गई है और छात्रों से बात तक करने के लिए तैयार नही हैं।

Also Read – चुनाव से पहले कमलनाथ का एक और बड़ा ऐलान, कहा- कांग्रेस की सरकार बनने पर 1 मई को घोषित करेंगे सरकारी अवकाश

आज जब छात्र मुख्यमंत्री से मिलने आये तो उन्हें मिलने नही दिया गया बल्कि उल्टे शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया जो कि तानाशाही पूर्ण है। बड़ी बड़ी बातें और घोषणा करने वाली सरकार अब छात्रों की जायज मांगो को लेकर उठ रही आवाजों को कुचलने का काम कर रही हैं जो कि अन्यायपूर्ण है। हम छात्रों के इस संघर्ष में साथ हैं और सरकार की इस तानाशाही की कड़ी निंदा करते हैं और मांग करते है कि बिना किसी कटौती ने उनकी छात्रवृत्ति की राशि उनके खाते में तुरंत डाली जाए। – श्रुति शिवहरे (मध्यप्रदेश राज्य सचिव,AIDSO)