अहमदाबाद: कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश के साथ-साथ गुजरात में भी तबाही मचा रही है. राज्य में कोरोना के कारण काफी अधिक मामले और मौतें सामने आ रही हैं. कोरोना से बाहर आने के लिए, मरीजो का मानसिक स्वास्थ्य भी बहुत अच्छा जरूरी है. क्योंकि कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक इसका डर है. डॉक्टर भी कोरोना मरीज के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और मनोबल बढ़ाने की लिए अलग-अलग प्रयोग करते रहते हैं. इसी कड़ी में अहमदाबाद के एसवीपी अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मरीजों के लिए गायक बन गए.
मध्य गुजरात के शहर अहमदाबाद में स्थित एसवीपी अस्पताल का वार्ड फिल्मी तरानों से गूंज उठा. यहां पार्टी नहीं थी और न ही किसी का जन्मदिन. यहां मरीजों का उपकरणों और दवाओं के जरिए इलाज कर रहे डॉक्टर्स ने गीतों का सहारा लेने के बारे में सोचा. चिकित्सकों का यह प्रयोग सफल भी रहा. कुछ ही देर के लिए सही मरीजों को कोरोना के खौफ से आजादी मिली.