अहमदाबाद: अब दिन में ही करना होंगे सभी धार्मिक कार्यक्रम और शादी, रात में अनुमति नहीं

Share on:

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देख गुजरात में शुक्रवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। दरअसल, कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। जिसकी वजह से इस नाईट कर्फ्यू की वापसी की गई है। इसी के साथ कुछ नियमों को भी लागु किया गया है। जिसके पालन ना करने पर सख्त कार्यवाही भी की जाएगी। जी हां, गुजरात में रात में होने वाले सभी कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई है। रात में कार्यक्रम करने को लेकर सख्ती अपनाई गई है। बता दे, जहां रात में 9 से 6 कर्फ्यू रहेगा।

वहीं शादी या किसी अन्य कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी जाएगी। इसका मतलब ये है कि रात में 9 बजे के बाद आप कोई भी कार्यक्रम और फंक्शन नहीं कर सकते हैं। ये नियम अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वडोदरा में लागु होगा। इसके आलावा वहां कक्षा 10वीं से 12वीं तक के स्कूल खोले जा रहे थे जिसे अभी रोक दिया गया है। अभी स्थति ठीक ना होने तक स्कूल नहीं खोले जाएंगे। अभी दिसंबर तक स्कूल खोलने पर रोक लगा दी गई है।

बताया जा रहा है कि अहमदाबाद में कोरोना की स्थति बिगड़ती ही जा रही है। अस्पतालों में बेड भी नहीं बचे है। इसी को देखते हुए रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया जा रहा है। दरअसल, दिवाली के बाद से कोरोना का कहर तेज हो गया है। इससे पहले सरकार ने 11 नवंबर को विचार-विमर्श करके 23 नवंबर से स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को फिर से खोलने का फैसला लिया था। साथ ही शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र सिंह चूडास्मा ने पहले चरणबद्ध तरीके से शिक्षा संस्थानों को खोलने की बात कही थी। लेकिन अभी सब बंद करने का फैसला लिया गया है।

गुजरात में कोरोना की स्थिति…

बता दे, गुजरात में पिछले 24 घंटों में अब तक कुल 1495 केस सामने आए हैं। जिसमें अभी तक 13 लोगों की मौत हो गई है। ये अब तक एक दिन में हुई सबसे अधिक मौते है। दरअसल, 12 दिनों में अब तक 102 लोग कोरोना में अपनी जान गवा चुके हैं। जिसको देखते हुए अहमदाबाद म्युनिसिपल कोर्पोरेशन ने एम्बुलेंस सर्विस के लिए आदेश जारी किए हैं। साथ ही ये भी बताया गया है कि अगर किसी एक परिवार में ज्यादा लोग संक्रमित होते है तो उन सभी को अस्पताल ले जाया जाएगा।